दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक मियामी ओपन में भाग नहीं लेंगी। पिछले साल इस खिताब को जीतने वाली 21 वर्षीय ईगा ने पसलियों में चोट के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। पिछले साल अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली ईगा के लिए यह सीजन फिलहाल ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
ईगा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि वह फरवरी के महीने में कतर ओपन के दौरान ही चोटिल हो गईं थीं जिसके बाद से उन्हें काफी तकलीफ हो रही है। ईगा ने पिछले हफ्ते इंडियन वेल्स WTA 1000 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक स्थान बनाया था और मियामी में बतौर टॉप सीड उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।
सिर्फ मियामी ओपन ही नहीं, ईगा अपनी चोट के कारण कजाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बिली जीन किंग कप क्वालीफ़ायर में भी पोलैंड के लिए नहीं खेल पाएंगी। यह मुकाबले 14-15 अप्रैल को होने हैं। ईगा ने फैंस से अपील की है कि वह ज्यादा चिंता न करें और वह जल्द से जल्द कोर्ट पर लौटने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा,
मैं जब भी अगला टूर्नामेंट खेलूंगी तो इसकी जानकारी आप सभी को दूंगी। मेरी मेडिकल टीम क्या सुझाव देती है, यह सब उसी पर निर्भर करेगा। मेरे पास सबसे अच्छी मेडिकल टीम है लेकिन चोट से जूझने के लिए मुझे समय की जरूरत है। मियामी ओपन और बिली जीन किंग कप में नहीं खेलने का फैसला लेना मेरे लिए काफी कठिन रहा लेकिन अभी मेरी सेहत मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
पिछले साल ईगा ने बिना कोई सेट गंवाए मियामी ओपन का खिताब जीता था और इंडियन वेल्स के साथ मियामी ओपन को उसी साल जीतने वाली इतिहास की पांचवी महिला खिलाड़ी बनीं थीं। ईगा ने 2022 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन को जीतने में भी कामयाबी हासिल की। इसलिए माना जा रहा है कि ईगा मई में होने वाले फ्रेंच ओपन को ध्यान में रखते हुए अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रही हैं।