पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। दूसरी सीड नडाल ने चौथे दौर में 21वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के बॉटिक वैन जैंडशल्प को 6-4, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया। साल 2017 में नडाल चौथे दौर में हारकर बाहर हो गए थे जबकि 2018 और 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे। 2019 के बाद सीधे इस साल नडाल विम्बल्डन का हिस्सा बने हैं।
क्वार्टरफाइनल में नडाल का सामना 11वीं सीड अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। 24 साल के फ्रिट्ज ने राउंड ऑफ 16 में क्वालिफायर ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलर को आसानी से 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। फ्रिट्ज का विम्बल्डन में ये अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और वो इससे पहले तीसरे दौर से भी आगे नहीं बढ़ पाए थे।
दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला अमेरिका के युवा खिलाड़ी ब्रैंडन नाकाशिमा और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के बीच हुआ। साढ़े तीन घंटे चले मैच में विश्व नंबर 40 किर्गियोस ने विश्व नंबर 56 20 साल के ब्रैंडन नाकाशीमा को 4-6, 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से हराया। निक का विम्बल्डन इतिहास में ये छठा मैच था जो पांच सेट तक चला हो और खास बात ये है कि वो इनमें से एक भी मैच नहीं हारे हैं।
कर्गियोस दूसरी बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले 19 साल की उम्र में वर्ष 2014 में किर्गियोस विम्बल्डन क्वार्टरफाइनल का हिस्सा बने थे। वह किर्गियोस का पहला विम्बल्डन था। किर्गियोस का सामना अंतिम 8 में चिली के क्रिस्टन गैरिन से होगा। विश्व नंबर 43 गैरिन ने ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर को 2-6, 5-7, 7-6, 6-4, 7-6 से हराते हुए पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।