'सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि मैं काफी अच्छा खिलाड़ी हूं' - निक किर्गियोस

निक ने दूसरे दौर का मैच जीतने के बाद खुद अपने खेल की तारीफ की।
निक ने दूसरे दौर का मैच जीतने के बाद खुद अपने खेल की तारीफ की।

खेल की दुनिया में अधिकतर खिलाड़ी अपने खेल के लिए जाने-पहचाने और पसंद किए जाते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपने खेल से ज्यादा मैदान पर अपनी अलग हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस प्लेयर निक किर्गियोस ऐसा ही एक नाम हैं, जिनका खेल तो अच्छा है ही, लेकिन अपने खेल से ज्यादा कोर्ट पर किए जाने वाले बर्ताव और अपनी बातों की वजह से वो ज्यादा पहचाने जाते हैं। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में जहां पहले दौर के मुकाबले में गुस्सा दिखाने के बाद उनपर फाइनल लगा वहीं अब दूसरे दौर के मैच के बाद किर्गियोस ने टेनिस प्रेमियों को याद दिलाया है कि वो कितना अच्छा खेलते हैं।

विश्व नंबर 45 किर्गियोस ने दूसरे दौर के मैच में गजब खेल दिखाते हुए 26वीं सीड फिलिप क्राजिनोविच को 6-2, 6-3, 6-1 से आसानी से हराया। अपनी जीत में किर्गियोस ने कुल 25 एस लगाए और सिर्फ 85 मिनट में तीनों सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। दर्शकों को भी किर्गियोस के खेल ने पैसा वसूल होने का एहसास दिया।

जीत के बाद कोर्ट पर हुए पोस्ट मैच इंटरव्यू में किर्गियोस ने कहा कि वो पिछले एक महीने से काफी अच्छा खेल रहे हैं और पहले दौर में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देने पर वो खुद काफी हैरान थे। किर्गियोस ने ये भी माना कि दूसरे दौर में उनका खेल शानदार था और इसी वजह से वो सभी को याद दिलाना चाहते हैं कि वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। किर्गियोस की इस बात पर वहां मौजूद दर्शक ना सिर्फ मुस्कुरा उठे बल्कि जोरदार तालियों से उनका अभिवादन भी किया।

हालांकि इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर टेनिस फैंस का एक बड़ा तबका निक को बड़बोला बुला रहा है जबकि कई फैंस निक के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं।

किर्गियोस कोर्ट पर अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं। लगभग हर टूर्नामेंट में किर्गियोस किसी न किसी वजह से चेयर अंपायर से भिड़ते दिख जाते हैं, गुस्से में रैकेट पटककर तोड़ना, यहां तक कि कोर्ट पर मैच देखने आए दर्शकों से भिड़ना भी निक के लिए आम बात है।

कई फैंस को निक का ये अंदाज जहां खराब लगता है तो कई फैंस को ये अजब-गजब बर्ताव बाकी खिलाड़ियों से हटकर लगता है और पसंद भी आता है। निक पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हाल ही में खाना खा रहे थे, जिसके बाद उनके प्रोफेशनलिस्म पर भी सवाल उठे। लेकिन आलोचना से अलग ये जरूर है कि पिछले कुछ समय में खास तौर पर ग्रास कोर्ट पर निक ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। विम्बल्डन के तीसरे दौर में निक का सामना चौथी सीड स्टेफानोस सितसिपास से होगा और सही मायने में ये इस बार विम्बल्डन में अब तक का सबसे रोमांचक मैच होने वाला है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment