दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सर्बिया ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने सेमीफाइनल में रूस के केरन खाचानोव को 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच इससे पहले दो बार इस खिताब को जीत चुके हैं। जोकोविच इस साल के अपने पहले खिताब की तलाश में हैं और ये उनके करियर का 124वां एटीपी टूर्नामेंट फाइनल है। फाइनल में जोकोविच रूस के दूसरी वरीयता प्राप्त एंड्री रूब्लेव से भिड़ेंगे।
सर्बिया ओपन में जोकोविच ने अभी तक खेले गए तीनों मैचों में पहला सेट हारने के बाद मैच जीता है। पहले दौर में बाई पाने वाले जोकोविच दूसरे दौर में हमवतन लास्लो जेरे से हारते-हारते बचे थे। क्वार्टर फाइनल में भी हमवतन केसमानोविच के खिलाफ 4-6, 6-3, 6-3 से जीत पाए थे। और अब सेमीफाइनल में भी जोकोविच को तीन सेट तक जूझना ही पड़ा। हालांकि अब जोकोविच की नजर फाइनल मुकाबला जीतकर सीजन का पहला खिताब जीतते हुए अपना मनोबल बढ़ाने पर होगी। पिछले हफ्ते मोंटे-कार्लो मास्टर्स के अपने पहले ही मैच में टॉप सीड जोकोविच को हार मिली थी, और ऐसे में सर्बिया ओपन का टाइटल अगले हफ्ते शुरु हो रहे मेड्रिड ओपन में जोकोविच को काफी मदद कर सकता है।
रुब्लेव से कड़ी चुनौती
विश्व नंबर 8 रूस के एंड्री रुब्लेव के खिलाफ जोकोविच फाइनल मुकाबला खेलेंगे। दूसरे सेमीफाइनल में रुब्लेव ने इटली के छठी वरीयता प्राप्त फोग्निनी को 6-2, 6-2 से मात दी। रुब्लेव ने इसी साल फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। खास बात ये है कि रुब्लेव ने जिस जिरी वेस्ली को हराकर दुबई टेनिस का खिताब जीता था, उसी जिरी वेस्ली के हाथों जोकोविच प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में हारे थे और अपनी नंबर 1 रैंकिंग गंवाई थी।
बहरहाल फैंस जोकोविच और रुब्लेव के बीच होने वाले फाइनल का इंतजार कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी आज तक सिर्फ एक बार आपस में भिड़ें हैं। पिछले साल एटीपी फाइनल्स के मैच में जोकोविच ने रुब्लेव को मात दी थी।