पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच टेल अवीव ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। इजराइल में हो रही इस एटीपी 250 प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में जोकोविच ने रूस के रोमन सेफुलिन को 6-1, 7-6 से मात दी। जोकोविच का ये इस साल का चौथा खिताबी मुकाबला होगा। इससे पहले वो इस साल रोम मास्टर्स, विम्बल्डन का खिताब जीत चुके हैं जबकि सर्बिया ओपन के फाइनल में हारे थे।
पहले सेट में जोकोविच ने बेहतरीन सर्विस की और विश्व नंबर 104 रोमन उनके आगे टिक नहीं पाए। लेकिन दूसरे सेट में इस रूसी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की। एक समय दूसरे सेट में जोकोविच 5-4 से आगे थे और मैच के लिए सर्व कर रहे थे। तब रोमन ने जोकोविच की सर्विस तोड़ी और स्कोर 5-5 पर ले गए। इसके बाद सेट टाईब्रेकर तक गया जहां जोकोविच ने 7-3 से जीत पाई। रोमन के शानदार खेल ने दूसरे सेट में अहम मौकों पर जोकोविच को झुंझला तक दिया। मैच के बाद जोकोविच ने रोमन के बैकहैंड की तारीफ की। उन्होंने कहा,
ये काफी ज्यादा कड़ा मैच था, खासकर दूसरे सेट में। मैं कोर्ट पर कुछ ज्यादा ही भावुक हो गया था, खासकर दूसरे सेट में क्योंकि काफी टेंशन थी उस वक्त। रोमन ने शानदार आक्रामक स्टाइल का टेनिस खेला। उनका फोरहैंड और बैकहैंड काफी अच्छा था।
ये इस सीजन जोकोविच का पहला हार्डकोर्ट फाइनल होगा। टॉप सीड जोकोविच का सामना फाइनल में दूसरी सीड क्रोएशिया के मारिन चिलिच से होगा। चिलिच ने दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के कोंस्टैंट लेस्टिएन को 7-5, 3-6 से मात दी। चिलिच इस साल कोई भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। जोकोविच और चिलिच के बीच इससे पहले 20 मुकाबले हो चुके हैं जहां कुल 18 बार जोकोविच की जीत हुई है। आखिरी बार दोनों की भिड़ंत पिछले साल डेविस कप के दौरान हुई थी जहां जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत हासिल की थी।