विष्णु वर्धन और मौजूदा चैंपियन वैदेही का धमाकेदार प्रदर्शन, 28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

विष्णु वर्धन ने अगले दौर में बनाई जगह
विष्णु वर्धन ने अगले दौर में बनाई जगह

भारत के लिए ओलंपिक खेल चुके अनुभवी टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन और गत चैंपियन गुजरात की वैदेही चौधरी बुधवार को नई दिल्ली के दिल्ली लान टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) कॉम्प्लेक्स में अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल करते हुए 28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप (Fenesta Open National Tennis Championship) 2023 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

दो बार के चैंपियन तेलंगाना के विष्णु वर्धन ने पुरुष एकल वर्ग में ओडिशा के कबीर हंस के खिलाफ शुरुआत से ही अपनी आक्रमण क्षमता दिखाई और सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट के अंतिम आठ दौर में प्रवेश किया।

दूसरी तरफ, वैदेही चौधरी भी शुरू से ही अपने खेल पर पूरी तरह नियंत्रण में दिखीं और कर्नाटक की साई जानवी टी. को परेशान करने के लिए बेहतरीन फोरहैंड खेला। इसके बाद उन्होंने 28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में अपना सफर जारी रखने के लिए यह मैच 6-4, 6-3 से जीत लिया।

महिला एकल वर्ग में हालांकि उस समय उलटफेर देखने को मिला जब महाराष्ट्र की सेजल भुताडा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त शर्मादा बालू (कर्नाटक) को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। हालांकि, कर्नाटक की लक्ष्मी पी. अरुण कुमार ने अपना मैच जीतकर अंतिम-आठ में प्रवेश किया। लक्ष्मी ने खिलाड़ियों की पूरी क्षमता का टेस्ट लेने वाली अत्यधिक गर्मी के बीच दिल्ली की कशिश भाटिया को 6-4, 6-3 से हराया।

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) और दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) के तत्वाधान में एक अग्रणी व्यापारिक समूह डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा आयोजित फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में रोहन बोपन्ना, सोमदेव देववर्मन, युकी भांबरी, सानिया मिर्जा और रुतुजा भोसले जैसे प्रसिद्ध भारतीय टेनिस खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है। यह भारत का सबसे बड़ा घरेलू टेनिस टूर्नामेंट है।

इससे पहले, पुरुष एकल वर्ग में मौजूदा चैंपियन मनीष सुरेश्कुमार एक और जीत के साथ खिताब जीतने के करीब पहुंच गए। मनीष ने शेख मोहम्मद अख्तर (कर्नाटक) को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया।

इस बीच, 2018 के चैंपियन सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने कर्नाटक के सूरज प्रबोध के खिलाफ जोरदार शॉट्स का प्रदर्शन करते हुए अपना विजयी क्रम जारी रखा। कोच रतन शर्मा के लगातार प्रेरित करते रहने के कारण उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने अपने बाएं हाथ के क्रॉस-कोर्ट फोरहैंड का पूरा फायदा उठाया और मैच 7-5, 6-1 से जीत लिया। तमिलनाडु के अभिनव संजीव एस. भी गंता साई कार्तिक रेड्डी को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप जूनियर श्रेणियों के लिए किट भत्ते के साथ 21.5 लाख रुपये से अधिक का आकर्षक पुरस्कार पूल प्रदान करती है।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now