ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व नंबर 5 जेबूर ने यूएस ओपन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। जुलाई 2022 में विम्बल्डन का फाइनल खेल चुकी जेबूर ने यूएस ओपन के अंतिम 4 के मैच में फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया के खिलाफ 6-1, 6-3 से बेहद आसान जीत दर्ज की।
28 साल की जेबूर ने सेमीफाइनल को पूरी तरह अपनी पकड़ में बनाए रखा और शानदार जीत की राह पर चल रही कैरोलीन गार्सिया को वापसी के मौके नहीं दिए। पूरे मैच में जेबूर ने 21 विनर्स और 8 एस लगाए। पूरे मैच में जेबूर के खिलाफ गार्सिया इतनी कमजोर दिखीं कि वो एक बार भी जेबूर को ब्रेक प्वाइंट की कगार पर भी नहीं ला पाईं। जेबूर ने पहला सेट महज 23 मिनट में जीत लिया जबकि दूसरे सेट में जेबूर ने 3 बार गार्सिया की सर्विस ब्रेक की।
इस मैच से पहले गार्सिया के खाते में लगातार 13 जीत थीं और माना जा रहा था कि वो जेबूर को कड़ी टक्कर देने वाली हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं पिछले 3 सालों में जेबूर ने अपने खेल में बेहद शानदार सुधार किया है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। जेबूर के करियर का ये पहला यूएस ओपन फाइनल होगा। इस साल विम्ब्लडन की उपविजेता बनीं जेबूर करियर के पहले ग्रैंड स्लैम को उठाने को तैयार हैं। विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी ईगा स्वियातेक फाइनल में जेबूर के खिलाफ उतरेंगी।
पिछले दो सालों में जेबूर ने कुल 92 सिंगल्स मैच जीते हैं और इस मामले में उनसे आगे कोई महिला खिलाड़ी नहीं है। जबकि इस साल जेबूर के पास 44 सिंगल्स जीत हैं और सिर्फ ईगा ही उनसे आगे हैं। साल 2019 में सेरेना विलियम्स लगातार विम्बलडन और यूएस ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं, और अब जेबूर ने ये कारनामा दोहराया है। जेबूर और ईगा के बीच आज तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं जिनमें दो बार ईगा तो 2 बार जेबूर जीती हैं।