फ्रेंच ओपन के पहले दिन महिला सिंगल्स मुकाबलों में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले। छठी वरीयता प्राप्त ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं जबकि 10वीं सीड स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को भी पहले राउंड में हीर हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन अभी तक क्ले कोर्ट पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली जेबूर को क्ले कोर्ट के ग्रैंड स्लैम के पहले दौर में पोलैंड की माग्दी लिनेट ने तीन सेट तक चले मैच में 6-3, 7-6, 7-5 से हराया।
वहीं जायंट किलर के नाम से मशहूर एस्टोनिया की गैर वरीयता प्राप्त काइया कनेपी ने 10वीं सीड गार्बाइन मुगुरुजा को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर दिन का दूसरा बड़ा उलटफेर किया। मुगुरुजा पिछले साल भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई थीं। कनेपी भी पिछले साल पहले दौर से आगे नहीं बढ़ीं थी, ऐसे में मुगुरुजा पर जीत कनेपी के लिए प्रदर्शन के लिहाज से बेहतर साबित हुई है।
पिछली बार की सेमीफाइनलिस्ट ग्रीस की मारिया सक्कारी ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। चौथी सीड सक्कारी ने पहले दौर में फ्रांस की क्लारा बुरेल को 6-2, 6-3 से हराने में सफलता हासिल की। वहीं 17वीं सीड कनाडा की लेयला फर्नान्डिज ने भी अपनी विरोधी फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6-0, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। लेयला यूएस ओपन 2021 की उपविजेता थीं।
18वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी की कोको गॉफ ने कनाडा की रेबेका मरीनो को 7-5, 6-0 से हराया और दूसरे दौर में स्थान पक्का किया। पिछले साल गॉफ क्वार्टरफाइनल्स तक पहुंची थीं। 18 साल की गॉफ ने कुछ दिन पहले ही 12वीं कक्षा पास की है और ऐसे में ये जीत उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आई है। इनके अलावा कनाडा की 14वीं सीड बेलिन्डा बेन्चिक, स्विट्जरलैंड की 23वीं वरीयता प्राप्त जिल टीचमैन, 2018 की उपविजेता स्लोन स्टीफन्स ने भी दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है।