साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बल्डन के पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में इस बार का सबसे धमाकेदार मुकाबला चौथी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और ऑस्ट्रेलिया के विश्व नंबर 40 निक किर्गियोस के बीच हुआ जहां किर्गियोस की जीत हुई। किर्गियोस अपने बड़बोलेपन और अजीब हरकतों के लिए मशहूर हैं तो सितसिपास भी अपना गुस्सा कई बार नियंत्रण में नहीं रख पाते। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी की मुकाबला काफी रोचक होगा और ऐसा हुआ भी।
चार सेट तक चले मैच में किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत जरूर दर्ज की लेकिन मैच के दौरान किर्गियोस की बातों ने सितसिपास को खासा परेशान किया। निक अपने जाने-पहचाने अंदाज में हर प्वाइंट पर कुछ न कुछ बोलते रहे और सितसिपास को तंग करने में कामयाब रहे। निक के बोलने से एक समय सितसिपास इतने खफा हो गए कि गुस्से में बॉल को दर्शकों की तरफ दे मारा। उन्हें प्वाइंट पेनेल्टी भी मिली।
सितसिपास चेयर अंपायर से भी भिड़े और उनसे निक को सजा देने की मांग की। सितसिपास मैच के दौरान इतना परेशान दिखे कि कई मौकों पर अपना आपा खो बैठे और साफतौर पर निक किर्गियोस को अपने शॉट से मारने की कोशिश करने लगे। उन्होंने खुद इस बात को कुबूल भी किया।
निक के बर्ताव से इतने खफा थे कि मैच हारने के बाद आमतौर पर जहां दोनों खिलाड़ी अच्छे से हाथ मिलाते हैं, तो वहीं सितसिपास ने बड़ी ही तेजी से फॉर्मेलिटी के लिए निक से हाथ मिलाया।
सितसिपास अपनी हार से ज्यादा दुखी निक के बर्ताव से दिखे और यही वजह है कि सितसिपास ने निक की हरकतों से निजात पाने के लिए सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वो साथ आकर इसपर रोक लगाएं। सितसिपास की मानें तो निक शायद जानबूझकर पूरे मैच के दौरान बोलते हैं ताकि दूसरे खिलाड़ी का ध्यान भंग कर सकें।
वहीं निक ने सितसिपास के बयान के बाद साफतौर पर कहा कि मैच के दौरान जो भी 'तमाशा' हुआ वो सितसिपास ने किया। मैच के ठीक बाद कोर्ट पर दिए इंटरव्यू में तो निक सितिसपास की तारीफ कर रहे थे और उन्होंने यह तक कहा था कि कोर्ट पर जो हुआ उसे वो बाहर के जीवन में नहीं ले जाते और सितसिपास को काफी अच्छा दोस्त मानते हैं।
लेकिन जब पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने निक को सितसिपास के बयान के बारे में बताया तो निक ने दो टूक होकर कहा कि कोर्ट के बाहर लॉकर रूम में साथी खिलाड़ी उन्हें (निक किर्गियोस) काफी पसंद करते हैं जबकि सितसिपास ज्यादा लोगों को नहीं भाते।
निक ने ये भी कहा कि शायद हार की वजह से सितसिपास ऐसे बयान दे रहे हैं। निक और सितसिपास के मामले में फैंस भी सोशल मीडिया पर बंटे हुए हैं। कई फैंस जहां मानते हैं कि निक अपनी हरकतों से विरोधी खिलाड़ी को भड़काने का काम करते हैं तो वहीं कई फैंस इस मुकाबले में सितसिपास के गुस्से और रवैये से हैरान दिखे।