जोकोविक ने कहा कि निश्चित तौर पर यह टूर्नामेंट का नुकसान हैं। इसके साथ राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स ने भी शुक्रवार को यही बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्विट्जरलैंड के 34 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज के जरिए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिए जाने की घोषणा की और उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसा 17 साल में पहली बार हो रहा है कि 17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर फ्रेंच ओपन में शामिल नहीं होंगे। फेडरर ने 65 लगातार ग्रैंड स्लैम मुकाबले खेले हैं लेकिन अब यह सिलसिला थम गया है। जोकोविक ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ के बाद कहा, "यह निश्चित तौर पर टूर्नामेंट का नुकसान है। उनकी चोट छोटी नहीं है और इस कारण वह इससे बाहर हुए हैं और मैं जानता हूं कि अगर उनके खेलने के जरा से भी आसार होते, तो वह जरूर इसमें हिस्सा लेते।" सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "लेकिन आप जानते हैं कि उनके बिना भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा और मैं आश्वस्त हूं कि यह रोमांचक होगा।" नौ बार के विजेता नडाल ने मीडिया को बताया कि विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का टूर्नामेंट से नाम वापस लिया जाना टेनिस प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक खबर है। सेरेना ने कहा कि पेरिस में फेडरर को न देखना काफी अजीब होगा, लेकिन उनकी चिंताओं को समझा जा सकता है। --आईएएनएस