भारत को रोहन बोपन्ना इंडियन वेल्स मास्टर्स के पुरुष डबल्स फाइनल में पहुंच गए हैं। रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन ने दिन के पहले पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में गत विजेता अमेरिका के जैक सॉक-जॉन ईश्नर की जोड़ी को 7-6, 7-6 से मात दी। अमेरिका में खेली जा रही प्रतियोगिता के इस बेहद कड़े मुकाबले में दोनों जोड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन आखिरकार जीत भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के नाम रही।
बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी का सामना अब फाइनल में टॉप सीड नीदरलैंड्स के वेस्ली कूलहॉफ और ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की जोड़ी से होगा। टॉप सीड इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में मेक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और फ्रांस के एडुआर्ड रॉजर-वास्सेलिन की जोड़ी को 6-3, 4-6, 10-5 से मात दी। रोहन बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी का इस सीजन का यह चौथा डबल्स फाइनल होगा। इसी साल फरवरी में यह जोड़ी तीन एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्होंने कतर ओपन जीता और दो अन्य टूर्नामेंट में उपविजेता बने।
महिला सिंगल्स में उलटफेर
इंडियन वेल्स के महिला सिंगल्स में बेहद रोचक अंदाज में पिछले साल की विजेता और उपविजेता, दोनों ही हारकर बाहर हो गईं। विश्व नंबर 1 और गत विजेता ईगा स्वियातेक को 10वीं सीड कजाकिस्तान की ऐलिना रिबाकिना ने सीधे सेटों में मात दी। पूर्व विम्बल्डन चैंपियन रिबाकिना ने ईगा स्वियातेक को 6-2, 6-2 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। अपने दमदार खेल और रिटर्न के लिए मशहूर ईगा का खेल रिबाकिना के सामने बिल्कुल फीका पड़ गया। ईगा इस मैच से पहले इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारी थीं।
महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में ग्रीस की मारिया सक्कारी को भी हारकर बाहर होना पड़ा। दूसरी सीड और इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने सक्कारी को 6-2, 6-3 से हराया। खास बात यह है कि सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में रिबाकिना को मात दी थी जिनके खिलाफ वह इंडियन वेल्स का फाइनल खेलेंगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची हैं।