उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण फ्रेंच ओपन के पहले दिन रविवार को कई मैचों का आयोजन नहीं हो सका था। इस दिन कुल 32 मैच होने थे लेकिन सिर्फ 10 मैच ही पूरे हो सके थे। फ्रांस की डेविस कप टीम के पूर्व कप्तान 51 साल के फोर्गेट ने कहा, "बारिश के कारण रद्द होते मैचों को देखते हुए अब यहां छत जरूरी हो गई है। विंबलडन, मेलबर्न और न्यूयार्क में छते हैं और हमें मुख्य कोर्ट पर छत के लिए 2020 तक इंतजार करना होगा।" रोलां गैरों का निर्माण 1928 में हुआ था। यह टेनिस खेल परिसर पुनर्निमाण के दौर में है। फोर्गेट ने कहा, "जरूरत के मुताबिक हमें अपनी सुविधाओं को आधुनिक बनाना होगा।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor