फ्रेंच ओपन : मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में जीतीं सानिया, रामनाथन पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में

सानिया-ईवान की जोड़ी साल 2016 में फ्रेंच ओपन मिक्स्ड सिंगल्स उपविजेता बनी थी।
सानिया-ईवान की जोड़ी साल 2016 में फ्रेंच ओपन मिक्स्ड सिंगल्स उपविजेता बनी थी।

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स पहले दौर में जीत गई हैं। सानिया ने अपने पार्टनर क्रोएशिया के ईवान डॉडिज के साथ मिलकर जर्मनी की लॉरी सीजमुंड और मेक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस सीजन को अपना आखिरी प्रोफेशनल सीजन घोषित कर चुकीं सानिया आज महिला डबल्स में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। सानिया साल 2011 में महिला डबल्स के फाइनल में पहुंची थीं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सानिया मिर्जा ने साल 2012 में भारत के महेश भूपति के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था। जबकि उनके मौजूदा जोड़ीदार ईवान डोडिज साल 2018 और 2019 में मिक्स्ड डबल्स का टाइटल जीत चुके हैं। खास बात ये है कि सानिया-डोडिज की जोड़ी साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी जहां लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने उन्हें हराया था।

रामनाथन के करियर की पहली ग्रैंड स्लैम जीत

सानिया के अलावा भारत के रामकुमार रामनाथन ने पुरुष डबल्स के अपने पहले दौर के मैच में जीत दर्ज की है। रामनाथन ने अपने जोड़ीदार अमेरिका के हंटर रीस के साथ मिलकर जर्मनी के डेनिएल आल्टमायर और ऑस्कर ओटे की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराते हुए दूसरे दौर में स्थान पक्का किया। रामनाथन ने पहली बार ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में कोई मैच जीता है। रामनाथन मिक्स्ड डबल्स में आज अपनी पार्टनर फ्रांस की एलिक्सेन लेचिएमा के साथ पहले दौर का मैच खेलेंगे। रामनाथन भारत के टॉप रैंकिंग वाले सिंगल्स खिलाड़ी हैं और पुरुष सिंगल्स में उनकी मौजूदा एटीपी रैंक 175 है।

भारत के रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार नीदरलैंड के मात्वे मिडिलकूप के साथ पहले ही दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में अपनी पार्टनर स्लोवाकिया की आंद्रेया क्लेपाक के साथ आज मैदान में उतरेंगे। बोपन्ना साल 2017 में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत चुके हैं।