भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार मेडिसन कीज नेशनल बैंक ओपन यानी कनाडा मास्टर्स के महिला डबल्स सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। दोनों खिलाड़ियों को तीसरी सीड अमेरिकी कोको गॉफ-जेसिका पेगुला की जोड़ी ने 7-5, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसके साथ ही अपना आखिरी सीजन खेल रहीं सानिया का इस साल का पहला खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया। सानिया साल 2014 में जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ यहां उपविजेता रही थीं।
हालेप , माइया फाइनल में
महिला सिंगल्स में दो बार की चैंपियन 15वीं सीड सिमोना हालेप ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। रोमानिया की हालेप ने पहले सेमीफाइनल में सातवीं सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला को तीन सेट तक चले मैच में 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। हालेप का ये चौथा फाइनल होगा। 2015 में वो उपविजेता रहीं थीं जबकि 2016 और 2018 में हालेप यहां विजेता रह चुकी हैं।
फाइनल में हालेप का सामना ब्राजील की बीटरिज हद्दाद माइया से होगा। विश्व नंबर 24 बीटरिज ने दूसरे सेमिफाइनल में 14वीं सीड कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-4, 7-6 से हराया। प्लिस्कोवा पिछले साल यहां उपविजेता रहीं थीं ऐसे में बीटरिज की ये जीत बड़ा उलटफेर है। बीटरिज पहली बार किसी WTA 1000 इवेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के बाद बीटरिज अगले हफ्ते जारी होने वाली WTA रैंकिंग में टॉप 16 में पहुंच जाएंगी। जीत के बाद बीटरिज ने कहा कि उनके लिए ये ड्रॉ काफी मुश्किल था लेकिन अपने प्रदर्शन से वो काफी संतुष्ट हैं।
हालेप और बीटरिज के बीच अभी तक कुल 3 मैच हुए हैं जिनमें हालेप ने दो और बीटरिज ने 1 मैच जीता है। बीटरिज ने अपनी जीत इसी साल बर्मिंघम में ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में दर्ज की थी। ऐसें में पूर्व विश्व नंबर 1 हालेप इस मुकाबले को किसी भी हाल में कम नहीं आंक सकती हैं।