फरवरी 2023 में अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगी सानिया मिर्जा, संन्यास का किया ऐलान

सानिया मिर्जा 19 फरवरी 2023 से शुरु हो रहे दुबई टेनिस चैंपियनशिप के जरिए संन्यास लेंगी।
सानिया मिर्जा 19 फरवरी 2023 से शुरु हो रहे दुबई टेनिस चैंपियनशिप के जरिए संन्यास लेंगी।

पूर्व विश्व नंबर 1 डबल्स खिलाड़ी सानिया मिर्जा अगले महीने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह देंगी। सानिया मिर्जा ने wtatennis.com को दिए इंटरव्यू में कहा है कि दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा और इसके बाद वह टेनिस के खेल से संन्यास लेंगी। 36 साल की सानिया ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि 2022 का सीजन उनके करियर का आखिरी सीजन रहेगा, लेकिन कोहनी की चोट के कारण वह यूएस ओपन समेत कई बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाईं, जिस कारण उन्होंने इस साल के दूसरे महीने तक खेलने का मन बनाया है।

पिछले साल WTA फाइनल्स के ठीक बाद मैं संन्यास लेने वाली थी लेकिन मेरी कोहनी की चोट के कारण मुझे यूएस ओपन समेत WTA फाइनल्स और बाकी टूर्नामेंट से भी हटना पड़ा। ऐसे में जिस तरह की मैं इंसान हूं, मुझे हर काम अपनी शर्तों पर करना पसंद है। इसलिए मैं चोट के कारण संन्यास लेकर इस तरह करियर को अलविदा नहीं कहना चाहती थी। फिलहाल मेरा प्लान यही है कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप के दौरान संन्यास लूं।

सानिया मिर्जा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान यह माना था कि अब उनकी बढ़ती उम्र के साथ टेनिस जैसा शारीरिक रूप से मुश्किल खेल खेलने में दिक्कत हो रही है। साथ ही वह अपने बेटे का साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहती हैं। सानिया मिर्जा ने कुछ महीने पहले ही दुबई में अपनी टेनिस अकादमी की शुरुआत भी की है। माना जा रहा है कि अब वह इस अकादमी को ही आगे बढ़ाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करने वाली हैं।

सानिया मिर्जा अपने सिंगल्स करियर में विश्व नंबर 27 की सर्वोच्च रैंकिंग तक पहुंची थीं। वह जूनियर विम्ब्लडन डबल्स जीतने वाली पहली भारतीय बालिका थीं। इसके बाद टेनिस ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर तक पहुंचने वाली भी पहली भारतीय महिला बनीं। सानिया ने अपने करियर में महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बल्डन, यूएस ओपन जीता है। जबकि मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन जीतने में कामयाब रहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now