समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेरेना को पिछले साल रोबर्टा विंसी से हार का सामना कर अमेरिकन ओपन से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से खेले गए चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले सप्ताह ही उन्होंने अपनी हमवतन मेडिसन कीस को हराकर रोम में खिताबी जीत हासिल की। सेरेना ने कहा, "मेरे लिए, अगर मैं नहीं जीतती, तो वो साल मेरे लिए अच्छा नहीं होता। चार टूर्नामेंट में से तीन के फाइनल में हर किसी के लिए जाना बुरा नहीं, लेकिन मैं हर कोई नहीं हूं।" सेरेना को मेड्रिड ओपन से तबीयत ठीक न होने के कारण बाहर होना पड़ा था, लेकिन उन्होंने रोम में खेलने का इरादा नहीं टाला। फ्रेंच ओपन की शुरुआत रविवार से होगी। महिलाओं के एकल का फाइनल मुकाबला चार जून को होगा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor