फ्रेंच ओपन के महिला सिंगल्स के पहले दौर में जीत दर्ज कर साल 2018 की विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं।19वीं सीड हालेप ने पहले दौर में जर्मनी की 18 वर्षीय नताशा शांक पर 6-4, 1-6, 6-1 से जीत दर्ज की। 2014 और 2017 में उपविजेता भी रह चुकीं हालेप अब दूसरे दौर में चीन की केंग झेंग का सामना करेंगी।
पूर्व विश्व नंबर 1 हालेप पिछले साल टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही हट गईं थी जबकि साल 2020 में वो टॉप सीड थीं लेकिन चौथे ही दौर में बाहर हो गईं थीं। हालेप के अलावा 2017 की चैंपियन लात्विया की येलेना ओस्तापेंको ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। 13वीं सीड ओस्तापेंको ने इटली की गैर वरीय लूसिया ब्रॉन्जेटी को पहले दौर में 6-1, 6-4 से आसानी से मात दी। 2017 में सिमोना हालेप को हराकर ही ओस्तापेंको फ्रेंच ओपन सिंगल्स चैंपियन बनीं थीं। दूसरे दौर में ओस्तापेंको फ्रांस की एलीज कॉर्नेट का सामना करेंगी जो विश्व रैंकिंग में नंबर 40 पर हैं।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन महिला सिंगल्स में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला। तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन की पॉला बडोसा ने पहले राउंड में फ्रांस की फियोना फेरो को 6-2, 6-0 से मात दी। 9वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स ने बुल्गारिया की विक्टोरिया तोमोवा पर 6-0, 6-4 से जीत दर्ज की।
सातवीं सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका फ्रांस की क्लोई पेकेट के खिलाफ 2-6, 6-3, 6-4 की जीत के साथ आगे बढ़ीं। 8वीं सीड प्लिसकोवा भी जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं। महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबलों में आज चौथी सीड मारिया सक्कारी, पूर्व विश्व नंबर 1 विक्टोरिया अजारेंका, 21वीं सीड एंजेलिक कर्बर, 12वीं वरीयता प्राप्त एम्मा रदुकानू अपने-अपने मुकाबलों के लिए कोर्ट पर उतरेंगी।