दुनिया के नंबर-2 सिमोना हालेप भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। सिमोना हालेप कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं और उन्हें हल्के संक्रमण हैं, जिससे वह ठीक होने में जुट गई हैं। रोमानिया की सिमोना हालेप ने ट्विटर के जरिये कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। 29 साल की सिमोना हालेप ने शनिवार को ट्वीट किया, 'सभी को हेलो। मैं बस आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकली हूं। मैं घर में एकांतवास में हूं और हल्के संक्रमण से ठीक हो रही हूं। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। हम इससे मिलकर पार पाएंगे।'
पूर्व विश्व नंबर-1 सिमोना हालेप इस साल यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क नहीं गई थीं। सिमोना हालेप ने महामारी में स्वास्थ्य चिंता प्रकट की थी। 2018 में फ्रेंच ओपन खिताब और गत विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने क्लेकोर्ट ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लिया था, लेकिन इस महीने रौलां गैरां के चाथे राउंड में इगा वियातेक के हाथों हारकर बाहर हो गई थीं। अब महिलाओं का डब्ल्यूटीए टूर ऑस्ट्रिया में 9 नवंबर से होगा है, लेकिन सिमोना हालेप पहले ही कह चुकी हैं कि फ्रेंच ओपन में शिकस्त के बाद वह 2020 सीजन में हिस्सा नहीं लेंगी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में नजर आ सकती हैं सिमोना हालेप
सिमोना हालेप ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में बायो बबल फ्रेंच ओपन के समान सुरक्षित रहा, तो वो इसमें हिस्सा ले सकती हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के बारे में बात करते हुए सिमोना हालेप ने कहा था, 'मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए 14 दिन एकांतवास में रहना होगा। मगर यहां बायो बबल तैयार होगा। तो ऐसा नहीं कि आपको 14 दिन एक कमरे में रहना होगा क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर 14 दिन के बाद बिना ट्रेनिंग के सीधे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। लेकिन अगर पेरिस के समान यहां बायो बबल हो, तो मैं इसमें हिस्सा जरूर लूंगी।'
उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 की शुरूआत 18 जनवरी से होगी। मगर किसी को भी आगामी महीनों में स्थिति का अंदाजा नहीं है। सिमोना हालेप ने कहा था कि उन्हें अभी नहीं पता कि वह इसमें हिस्सा लेंगी या नहीं। यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी।
वहीं फ्रेंच ओपन में इगा वियातेक के हाथों शिकस्त झेलने के बाद सिमोना हालेप ने कहा था, 'मेरे लिए यह साल कड़ी चुनौतियों के बावजूद अच्छा रहा। मैं इस एक मैच की खातिर पूरे साल को खराब नहीं ठहरा सकती। यह सही है कि वियातेक के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं था, लेकिन मैं अपने करियर में कड़ी चुनौतियों का सामना करने को भी तैयार हूं।'