शीर्ष वरीय और विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वावरिंका ने मेड्रिड मास्टर्स और रोम मास्टर्स की नाकामी से उबरते हुए अपने घर में खिताब जीता और खुद को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के लिए तैयार घोषित किया। यह सिलिक के खिलाफ 12 मैचों में से 10वीं जीत है। सिलिक ने जेनेवा ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज डेविड फेरर को हराया था। यह वावरिंका के करियर का 14वां खिताब है। वावरिंका इस साल मौजूदा चैम्पियन के लिहाज से फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेंगे। बीते साल वावरिंका ने सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक को हराकर खिताब जीता था। साल 2015 में ग्रैंड स्लैम में जोकोविक की वह एकमात्र जीत थी। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor