टीम वर्ल्ड ने रचा इतिहास, पहली बार टीम यूरोप को हराकर जीता लेवर कप

2017 से शुरु हुए लेवर कप को पहली बार टीम वर्ल्ड ने इस साल जीता है।
2017 से शुरु हुए लेवर कप को पहली बार टीम वर्ल्ड ने इस साल जीता है।

टीम वर्ल्ड ने टेनिस की दुनिया की सबसे खास प्रतियोगिता लेवर कप को अपने नाम कर लिया है। लंदन के O2 स्टेडियम में टूर्नामेंट के तीसरे दिन टीम वर्ल्ड के युवा खिलाड़ियों ने टीम यूरोप के खिलाफ शुरुआती तीनों मैच जीतते हुए 13-8 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीत लिया। 2017 में लेवर कप के शुरु होने के बाद ये पहला मौका है जहां इस प्रतियोगिता को टीम वर्ल्ड ने जीता है।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन के अंत पर टीम यूरोप 8-4 की बढ़त के साथ आगे थी। तीसरे दिन हर मैच को जीतने के 3-3 अंक मिलने वाले थे। पहला मैच डबल्स का था जिसमें टीम यूरोप के लिए एंडी मरे-मतेओ बेरेतिनी उतरे जबकि टीम वर्ल्ड के लिए फीलिक्स अलियासिमे-जैक सॉक की जोड़ी उतरी। अलियासिमे-सॉक ने कड़े मैच में 2-6, 6-3, 10-8 से मैच जीता और टीम को 3 अंक दिलाए।

इसके बाद हुए सिंगल्स मैच में पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच को फीलिक्स अलियासिमे ने चौंकाया और 6-3, 7-6 से हराया। जोकोविच के इतने लंबे करियर में पहली बार उन्हें कनाडा के किसी खिलाड़ी के खिलाफ हार मिली। इस जीत के बाद टीम वर्ल्ड को 3 अंक और मिले और टीम 10-8 से आगे हो गई।

अगले मैच में फ्रांसेस टियाफो और विश्व नंबर 6 स्टेफानोस सितसिपास का सामना हुआ। सितसिपास को टीम यूरोप को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए मैच जीतना जरूरी था। ऐसे में उन्होंने टियाफो के खिलाफ पहला सेट 6-1 से जीता तो लगा कि वो ये मैच अपने नाम कर लेंगे। लेकिन टियाफो ने बेहतरीन वापसी कर दूसरा सेट 7-6 से जीता और फिर तीसरे सेट में 10-8 से जीत दर्ज कर मैच और प्रतियोगिता की ट्रॉफी टीम वर्ल्ड को दिला दी।

साल 2017 में पहली बार आयोजित हुए लेवर कप को टीम यूरोप ने 15-9 से जीता था, 2018 में यूरोप ने 13-8 से जीत दर्ज की थी। साल 2019 में टीम यूरोप 13-11 के नजदीकी अंतर से जीती थी जबकि पिछले साल टीम यूरोप ने 14-1 से खिताब जीता था। लेकिन इस बार युवा खिलाड़ियों से लबरेज टीम वर्ल्ड ने फेडरर, नडाल, जोकोविच, मरे, कैस्पर रूड, सितसिपास और मतेओ बेरेतिनी जैसे टॉप खिलाड़ियों से सजी टीम को हराकर इतिहास रच दिया। टीम की जीत के बाद कप्तान जॉन मैकेनरो बेहद खुश और भावुक नजर आए।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now