यूएस ओपन : अद्भुत, ऐतिहासिक, - अल्कराज और सिनर के मैच के मुरीद हुए टेनिस के दिग्गज, फैंस ने भी जमकर की तारीफ

अल्कराज (बाएं) और सिनर के बीच यूएस ओपन इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मैच खेला गया।
यूएस ओपन : अद्भुत, ऐतिहासिक, - अल्कराज और सिनर के मैच के मुरीद हुए टेनिस के दिग्गज, फैंस ने भी जमकर की तारीफ

अगर आप टेनिस प्रेमी हैं और आपने यूएस ओपन 2022 के पुरुष सिंगल्स का आखिरी क्वार्टरफाइनल लाइव नहीं देखा, तो आप एक अद्भुत मैच देखने से चूक गए। 19 साल के कार्लोस अल्कराज और 21 साल के जैनिक सिनर ने जिस अंदाज में अपनी जान लगाते हुए 5 सेट तक चले मैच को खेला, वो देखकर टेनिस के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान हो गए। इन दो युवा खिलाड़ियों ने 5 घंटे 15 मिनटों तक न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में जीत के लिए जद्दोजहद की और हर एक प्वाइंट में जान डाल दी।

स्पेन के तीसरी सीड अल्कराज ने ये मैच 6-3, 6-7, 6-7, 7-5, 6-3 से जीता, लेकिन ये जीत बेहद कठिन रही, और 11वीं सीड सिनर ने अपने खेल से सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पूर्व विश्व नंबर 3 और यूएस ओपन समेत 3 ग्रैंड स्लैम के विजेता स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका इस मैच से हैरान दिखे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये मैच कितना अच्छा है।

स्पेनिश टेनिस को 2000 के शुरुआती सालों में नई जान देने वाले खिलाड़ी फेलेंसियो लोपेज ने भी मैच की तारीफ की और लिखा कि उन्हें लग रहा है मानो कोई टेबल टेनिस मैच चल रहा हो।

वहीं अमेरिकी टेनिस सनसनी 18 साल की कोको गॉफ ने भी देर रात जागते हुए ये मैच देखा। कोको ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें सुबह 6 बजे फ्लाइट पकड़नी है लेकिन वो इस हैरान करने वाले मैच को देखे बिना नहीं सोने वालीं।

इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भी कोको ने कहा कि इस मैच को जीतने के लिए दोनों खिलाड़ी जान लगा रहे हैं और जो भी हारेगा, वो उसके लिए रोने वाली हैं, क्योंकि मैच इतना शानदार है और दोनों ही जीतना डिजर्व करते हैं। इन दो खिलाड़ियों के बीच हुए ऐतिहासिक मैच के बाद टेनिस फैंस ने खेल के भविष्य को लेकर भी राहत की सांस ली।

फैंस ने ये तक माना कि ये मुकाबला क्वार्टरफाइनल के लिए नहीं बल्कि ग्रैंड स्लैम के फाइनल के लायक था। दोनों खिलाड़ियों में कौन जीते, इसके लिए भी फैंस फैसला नहीं कर पा रहे थे।

अल्कराज और सिनर के बीच हुआ ये मैच यूएस ओपन इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मैच है। साल 1992 में यूएस ओपन का एक सेमिफाइनल मैच 5 घंटे 26 मिनट चला था। अल्कराज और सिनर सिर्फ 11 मिनट से ये रिकॉर्ड बराबर करने से चूक गए।

इस साल जब नडाल ने 2 और नोवाक जोकोविच ने 1 ग्रैंड स्लैम जीता था, तब इस खेल के कई फैंस पूछने लगे थे कि जब तक ये दो खिलाड़ी शानदार फॉर्म में रहेंगे तो टेनिस को नए चैंपियन कैसे मिलेंगे। लेकिन इस बार अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो ने नडाल को चौथे दौर में हराया। और अब अल्कराज और सिनर ने इस क्वार्टरफाइनल मैच के जरिए ये सुनिश्चित करवा दिया है कि इस खेल का भविष्य बेहद शानदार होने वाला है।