विश्व की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। 21 साल की ईगा ने तीसरे दौर में अमेरिकी खिलाड़ी लॉरेन डेविस को 6-3, 6-4 से मात दी। साल 2019 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली ईगा ने लगातार दूसरे साल अंतिम 16 में जगह पक्की की है। पिछले साल ईगा चौथे दौर में बाहर हुईं थीं। इस साल फ्रेंच ओपन जीतने के बाद से ही ईगा ने कोई नया खिताब नहीं जीता है और यूएस ओपन के जरिए अपने खाते में एक और ग्रैंड स्लैम जोड़ने की कोशिश में हैं।
टॉप सीड ईगा का मुकाबला चौथे दौर में जर्मनी की जूली निएमिएर से होगा। विश्व नंबर 108 निएमिएकर ने तीसरे राउंड में चीन की किनवेन झेंग को 6-4, 7-6 से हराकर पहली बार प्रतियोगिता के चौथे दौर में प्रवेश किया है। 23 साल की जूली ने इसी साल विम्बल्डन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी जबकि ये उनका दूसरा यूएस ओपन है। पिछले साल वो क्वालीफाइंग दौर में ही बाहर हो गईं थी।
तीन बार की उपविजेता रहीं पूर्व विश्व नंबर 1 विक्टोरिया अजारेंका ने भी चौथे दौर में जगह बना ली है। 26वीं सीड अजारेंका ने क्रोएशिया की पेत्रा मार्तिच के ऊपर 6-3, 6-0 से बेहद आसान जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची। अजारेंका ने साल 2012, 2013 और 2020 में यहां महिला सिंगल्स का फाइनल खेला है, लेकिन हर बार उन्हें हार ही मिली।
पिछले साल तीसरे दौर में बाहर होने वाली अजारेंका इस बार यूएस ओपन खिताब को जीतने से कम कुछ नहीं चाहेंगी। चौथे राउंड में अजारेंका का मुकाबला 22वीं सीड चेक रिपब्लिक की कैरोलीन प्लिसकोवा से होगा जो 2016 में यहां उपविजेता रही थीं। प्लिसकोवा ने तीसरे दौर में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेन्चिच के खिलाफ 5-7, 6-4, 6-3 से जीत हासिल की।
छठी सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका भी प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं। सबालेंका ने फ्रांस की क्लारा बुरेल को 6-0, 6-2 से हराया।
वहीं 19वीं सीड अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स ने फ्रांस की ही ऐलीज कॉर्ने के जीत के सफर को खत्म कर उन्हें 6-4, 7-6 से मात दी। 21वीं सीड चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा ने 9वीं वरीयता प्राप्त स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को 5-7, 6-3, 7-6 से हराते हुए अंतिम 16 में स्थान पक्का किया। क्वितोवा चौथे दौर में अमेरिका की जेसिका पेगुला का सामना करेंगी जिन्होंने चीन की यू युआन को हराया।