दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। मेदवेदेव ने पहले दौर में फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेच को 6-2, 7-5, 6-3 से मात दी। मेदवेदेव ने फर्स्ट और सेकेंड सर्व पर पकड़ मजबूत बनाई और बेहतरीन विनर्स लगाते हुए जीत दर्ज की।
साल 2019 में यहां उपविजेता रह चुके मेदवेदेव अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं। तीसरे दौर में मेदवेदेव का मुकाबला चीन के क्वालीफ़ायर यिबिंग वू से होगा।क्वालीफ़ायर के रूप में आए विश्व नंबर 174 यिबिंग ने दूसरे दौर में पुर्तगाल के नूनो बोर्जेस को 6-7, 7-6, 4-6, 6-4, 6-4 से हराया।
13वीं वरीयता प्राप्त इटली के मतेओ बेरेतिनी ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई है। बेरेतिनी ने फ्रांस के हूगो ग्रीनर को 2-6, 6-1, 7-6, 7-6 से हराया। तीसरे दौर में बेरेतिनी पूर्व चैंपियन एंडी मरे से भिड़ेंगे। 12वीं सीड स्पेन के पाब्लो कैरेनो और 18वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर ने भी तीसरे दौर में प्रवेश किया।
विम्बल्डन 2022 के पुरुष सिंगल्स उपविजेता और 23वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस भी तीसरे दौर में पहुंच चुके हैं। किर्गियोस ने दूसरे दौर में फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी को 7-6, 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी। इससे पहले साल 2014, 2016, 2018, 2019 में भी किर्गियोस तीसरे दौर में पहुंच चुके हैं और ये यूएस ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अंतिम 32 में किर्गियोस का मुकाबला अमेरिका के वाइल्ड कार्ड धारक जैफरी जॉन से होगा। वहीं पांचवी सीड नॉर्वे के कैस्पर रूड ने नीदरलैंड के टिम वैन रिजथोवेन को 6-7, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। इसी साल फ्रेंच ओपन के उपविजेता बनने वाले रूड साल 2020 में यहां तीसरे दौर में पहुंचे थे और इससे आगे आज तक नहीं बढ़ पाए हैं।
दिन के बड़े उलटफेर में छठी सीड कनाडा का फीलिक्स अलसियामे हारकर बाहर हुए। 21 साल के फीलिक्स को ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।