यूएस ओपन 2022 कई लिहाजों से बेहद रोमांचक और ऐतिहासिक होने वाला है। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में इस बार पुरुष सिंगल्स में नया चैंपियन मिलना तय है। चौथे दौर के मुकाबलो में पूर्व विश्व नंबर 1 और चार बार के चैंपियन राफेल नडाल के हारने के बाद 2014 के विजेता मारिन चिलिच भी हार गए। नडाल की हार ज्यादा चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि 2002 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में आपको बिग 3 यानी रॉजर फेडरर, नोवाक जोकोविच या राफेल नडाल में से कोई भी नहीं दिखेगा।
रॉजर फेडरर पिछले साल चोट के बाद से ही टेनिस कोर्ट से दूर हैं और इसी महीने लेवर कप से वापसी करने वाले हैं। नोवाक जोकोविच को कोविड वैक्सीनेशन नहीं लगवाने के कारण यूएस ओपन के लिए देश में एंट्री नहीं मिली। ऐसे में रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल यूएस ओपन 2022 के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें 24 साल के अमेरिकी फ्रांसेस टियाफो ने हरा दिया। और अंतिम 8 में पहुंचने से नडाल भी चूक गए।
साल 2003 में फेडरर ने विम्ब्लडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। 2004 में उन्होंने फ्रेंच ओपन को छोड़ सारे ग्रैंड स्लैम जीते। 2005 में फेडरर ने विम्बल्डन और यूएस ओपन जीता जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनलिस्ट बने। इसी साल नडाल ने फ्रेंच ओपन के रूप में अपने करियर का पहला मेजर टाइटल जीता। 2006 में जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। इसके बाद से ही हर साल इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई न कोई किसी न किसी ग्रैंड स्लैम को जीतता रहा है।
2011, 2013, 2014, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, इन 8 वर्षों में फेडरर कोई भी ग्रैंड स्लैम जीत नहीं पाए, लेकिन हर साल कम से कम एक ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनलिस्ट जरूर बने। नडाल ने 2015, 2016, 2021 में कोई मेजर नहीं जीता लेकिन वो भी कम से कम एक ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे। वहीं जोकोविच ने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद 2009, 2010, 2017 में कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता,लेकिन वो भी कम से कम अंतिम 8 में रहे हैं।
इस बार यूएस ओपन के अंतिम 8 खिलाड़ियों में कार्लोस अल्कराज, निक किर्गियोस, कैरन खाचानोव, एंड्री रुब्लेव, कैस्पर रूड, जैनिक सिनर, मतेओ बेरेतिनी, फ्रांसेस टियाफो शामिल हैं, जिनमें से किसी ने भी आज तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है। ऐसे में सिर्फ यूएस ओपन को इस बार नया चैंपियन नहीं मिलेगा, बल्कि टेनिस जगत को भी नया ग्रैंड स्लैम विनर मिलने वाला है।