दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त मरे ने दो घंटे 48 मिनट के मुकाबले में राओनिक को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराया। करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे राओनिक पहला सेट आसानी से गंवा बैठे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों सेटों में मरे को कड़ी चुनौती दी और दोनों ही सेट टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे। हालांकि टाईब्रेकर में वह धैर्यपूर्वक प्रदर्शन नहीं कर पाए और करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए। मरे का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम जबकि करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले वह 2013 में विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। इस वर्ष इससे पहले वह आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल तक जरूर पहुंचे हालांकि खिताब अपने नाम नहीं कर सके थे। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor