Wimbledon 2016 : सेरेना विलियम्स बनीं चैम्पियन, स्टेफी ग्राफ के बराबर पहुंचीं

विंबलडन में सेरेना का यह सातवां खिताब है और यहां भी वह स्टेफी के बराबर हो गईं। सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी की ऐंजेलिक केर्बर को मात्र एक घंटे 21 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया। सेरेना का यह इस वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने केर्बर से आस्ट्रेलियन ओपन का हिसाब भी बराबर किया। केर्बर ने इसी साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सेरेना को हराया था। सेरेना इसी साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी हार गई थीं। अमेरिकी खिलाड़ी को पहला सेट जीतने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन मौजूदा चैम्पियन ने दूसरे सेट में अपना शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया। दूसरे सेट में केर्बर के पास सेरेना की सर्विस का कोई जवाब नहीं था। सेरेना ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 13 एस लगाए, जबकि केर्बर एक भी एस हासिल नहीं कर सकीं। सेरेना ने केर्बर के 12 की अपेक्षा 39 विनर्स लगाए। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now