साल के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम विम्बल्डन में महिला सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। विश्व नंबर 2 खिलाड़ी बेलारूस के आर्यना सबालेंका, गत चैंपियन एलिना रिबाकिना, गत उपविजेता ओंस जेबूर और अमेरिकी खिलाड़ी मेडिसन कीज ने अंतिम-8 में स्थान पक्का कर क्वार्टर-फाइनल लाइन-अप को पूरा कर दिया है।
विश्व नंबर 2 आर्यना सबालेंका ने चौथे दौर में 21वीं सीड रूस की एकतरीना ऐलेग्जेंड्रोवा को 6-4, 6-0 से हराया। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबालेंका पिछले चार ग्रैंड स्लैम में कम से कम क्वार्टर-फाइनल तक पहुंच गई हैं। 2022 यूएस ओपन में वह सेमिफाइनल में पहुंची थीं, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद फ्रेंच ओपन में भी अंतिम-4 में गईं थीं।
सबालेंका के अलावा तीसरी सीड कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने 13वीं वरीयता प्राप्त ब्राजील की बीटरीज हद्दाद माइया के खिलाफ वॉकओवर प्राप्त किया। गत चैंपियन रिबाकिना इस समय तक 4-1 से पहले सेट में आगे थीं जब बीटरीज मैच से हट गईं। वहीं पिछली बार की उपविजेता ओंस जेबूर ने चौथे दौर में 9वीं सीड पेत्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से मात दी। अमेरिका की 25वीं सीड खिलाड़ी मेडिसन कीज भी अंतिम-8 में पहुंच चुकी हैं।
14 साल बाद अनोखा संयोग
प्रतियोगिता में इस बार महिला सिंगल्स की टॉप 4 खिलाड़ी क्वार्टर-फाइनलिस्ट बनी हैं। टॉप सीड ईगा स्वियातेक और चौथी सीड जेसिका पेगुला रविवार को ही क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गईं थीं। अब दूसरी वरीय सबालेंका और चौथी सीड रिबाकिना के अंतिम-8 में पहुंचने के बाद यह संयोग बना है। इससे पहले साल 2009 में आखिरी बार विम्बल्डन के महिला सिंगल्स क्वार्टर-फाइनल में टॉप चार सीड खिलाड़ी पहुंची थीं।
क्वार्टर-फाइनल के पहले मैच में ईगा स्वियातेक का सामना यूक्रेन की वाइल्ड कार्ड धारक एलिना स्वितोलिना से होगा। दूसरे क्वार्टर-फाइनल में अमेरिकी जेसिका पेगुला चेक रिपब्लिक की मार्केता वोंद्रुसोवा का सामना करेंगी। यह मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे। बुधवार को शेष दो क्वार्टर-फाइनल में छठी सीड ओंस जेबूर का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त रिबाकिना से होगा। पिछले साल रिबाकिना ने जेबूर को फाइलन में हराकर विम्बल्डन का खिताब जीता था। और आखिरी क्वार्टर-फाइनल में आर्यना सबालेंका और मेडिसन कीज की भिड़ंत होगी।