इस साल विम्बल्डन में महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की ऐलिना रिबाकिना ओस्त्रावा ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व नंबर 26 रिबाकिना ने चेक गणराज्य में होने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में बेलारूस की एलियाक्जांड्रोवा सासनोविच को 6-7, 6-4, 7-5 से मात दी। 23 साल की रिबाकिना का सामना क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व नंबर 2 पेत्रा क्वितोवा से होगा।
वाइल्ड कार्ड के तौर पर प्रतियोगिता में भाग ले रहीं क्वितोवा ने दूसरे दौर में दूसरी सीड स्पेन की पॉला बडोसा को मात दी थी। रिबाकिना और क्वितोवा के बीच ये किसी भी टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत होगी।
दिन के एक बड़े उलटफेर में पिछले साल की चैंपियन एस्टोनिया की एनेत कोन्तावेत बीच मैच में चोट के कारण हट गईं। एनेत दूसरे दौर में चेक रिपब्लिक की टेरेजा मार्टिनचोवा के खिलाफ खेल रही थीं। टेरेजा 7-6, 1-0 से आगे थीं, जब एनेत ने मैच से हटने का फैसला किया। टेरेजा का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में रूस की एकतरीना एलेग्जेंड्रोवा का सामना करेंगी।
पूर्व विश्व नंबर 2 चेक रिपब्लिक की ही बारबोरा क्रेजचिकोवा भी अंतिम 8 में पहुंच गई हैं। बारबोरा को छठी सीड स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेन्चिच के खिलाफ खेलना था लेकिन बेलिन्डा मैच शुरु होने से पहले ही इससे हट गईं और बारबोरा सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। बारबोरा का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की एलिशिया पार्क्स से होगा। पार्क्स ने दूसरे दौर में ग्रीस की मारिया सक्कारी को हारकर बड़ा उलटफेर किया। सक्कारी पिछले साल यहां उपविजेता रही थीं।
20 साल की अमेरिकी खिलाड़ी केटी मैकनेली ने भी क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। केटी ने चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुचोवा को 6-1, 3-6, 6-1 से मात दी। अंतिम 8 में केटी का सामना विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक से होगा। स्वियातेक इस साल 2 ग्रैंड स्लैम समेत 7 खिताब जीत चुकी हैं।