ओस्त्रावा ओपन : विम्बल्डन चैंपियन रिबाकिना क्वार्टरफाइनल में पहुंची, गत विजेता कोंतावेत हारकर बाहर

दूसरे दौर में शॉट रिटर्न करतीं रिबाकिना।
दूसरे दौर में शॉट रिटर्न करतीं रिबाकिना

इस साल विम्बल्डन में महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की ऐलिना रिबाकिना ओस्त्रावा ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व नंबर 26 रिबाकिना ने चेक गणराज्य में होने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में बेलारूस की एलियाक्जांड्रोवा सासनोविच को 6-7, 6-4, 7-5 से मात दी। 23 साल की रिबाकिना का सामना क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व नंबर 2 पेत्रा क्वितोवा से होगा।

वाइल्ड कार्ड के तौर पर प्रतियोगिता में भाग ले रहीं क्वितोवा ने दूसरे दौर में दूसरी सीड स्पेन की पॉला बडोसा को मात दी थी। रिबाकिना और क्वितोवा के बीच ये किसी भी टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत होगी।

Belinda Bencic has been forced to withdraw with a Left Foot Injury so Babora Krejcikova wins by WO. Get well soon, Beli! ❤️ https://t.co/aQDudHkzIE

दिन के एक बड़े उलटफेर में पिछले साल की चैंपियन एस्टोनिया की एनेत कोन्तावेत बीच मैच में चोट के कारण हट गईं। एनेत दूसरे दौर में चेक रिपब्लिक की टेरेजा मार्टिनचोवा के खिलाफ खेल रही थीं। टेरेजा 7-6, 1-0 से आगे थीं, जब एनेत ने मैच से हटने का फैसला किया। टेरेजा का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में रूस की एकतरीना एलेग्जेंड्रोवा का सामना करेंगी।

ANOTHER VICTORY IN OSTRAVA!!! Alycia Parks upsets Maria Sakkari in three sets and advances to the quarterfinals. 🔥#agelopen #ostravaopen https://t.co/aoe2c5VCcs

पूर्व विश्व नंबर 2 चेक रिपब्लिक की ही बारबोरा क्रेजचिकोवा भी अंतिम 8 में पहुंच गई हैं। बारबोरा को छठी सीड स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेन्चिच के खिलाफ खेलना था लेकिन बेलिन्डा मैच शुरु होने से पहले ही इससे हट गईं और बारबोरा सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। बारबोरा का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की एलिशिया पार्क्स से होगा। पार्क्स ने दूसरे दौर में ग्रीस की मारिया सक्कारी को हारकर बड़ा उलटफेर किया। सक्कारी पिछले साल यहां उपविजेता रही थीं।

Following her doubles partner Parks into the #OstravaOpen singles last eight 👏@CatyMcNally defeats Muchova to reach her first career WTA 500 quarterfinal! https://t.co/NTIHBY8AAa

20 साल की अमेरिकी खिलाड़ी केटी मैकनेली ने भी क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। केटी ने चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुचोवा को 6-1, 3-6, 6-1 से मात दी। अंतिम 8 में केटी का सामना विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक से होगा। स्वियातेक इस साल 2 ग्रैंड स्लैम समेत 7 खिताब जीत चुकी हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment