विम्बल्डन में कुल इनामी धनराशि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, 3 अरब रुपए से भी ज्यादा बटोरेंगे खिलाड़ी

विम्बल्डन में महिला और पुरुष सिंगल्स में विजेताओं को 2-2 ब्रिटिश पाउंड मिलेंगे।
विम्बल्डन में महिला और पुरुष सिंगल्स में विजेताओं को 2-2 ब्रिटिश पाउंड मिलेंगे।

साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में भले ही इस बार एटीपी और WTA ने रैंकिंग प्वाइंट देने से इंकार कर दिया हो, लेकिन इस प्रतियोगिता का रूतबा और इनामी धनराशि इतनी है कि बड़े-बड़े खिलाड़ी इस ग्रैंड स्लैम को खेलने से नहीं चूक रहे। सिंगल्स, डबल्स, और बाकी इवेंट, सभी को मिलाकर करीब 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 388 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि बतौर प्राइज मनी इस प्रतियोगिता के जरिए खिलाड़ियों में बंटेगी।

पिछले साल यानी 2021 के मुकाबले इस बार इनामी राशि में कुल 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है। महिला और पुरुषों की स्पर्धआओं में इनामी धनराशि बराबर है। प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग दौर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से लेकर मुख्य ड्रॉ में हर राउंड में खेलने पर खिलाड़ियों के लिए धनराशि निश्चित होती है। महिला और पुरुष सिंगल्स के विजेताओं को 2-2 मिलियम ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी।

महिला/ पुरुष सिंगल्स राउंडईनामी धनराशि ( ब्रिटिश पाउंड)ईनामी धनराशि (भारतीय रुपए)
विजेता2 मिलियन19.26 करोड़
उपविजेता1.05 मिलियन10.11 करोड़
सेमिफाइनलिस्ट5,35,0005.15 करोड़
क्वार्टरफाइनल3,10,0002.99 करोड़
चौथा राउंड1,90,0001.83 करोड़
तीसरा राउंड1,20,0001.16 करोड़
दूसरा राउंड78,00075.13 लाख
पहला राउंड50,00048.15 लाख

साल 2006 तक महिला सिंगल्स विजेताओं को पुरुष सिंगल्स विजेताओं से कम धनराशि मिलती थी, लेकिन 2007 से ये धनराशि बराबर कर दी गई। इस बार पुरुष और महिला डबल्स के विजेताओं को 5.40 लाख ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 5 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

यूएस ओपन के बाद इनाम के मामले में दूसरे नंबर पर

विम्बल्डन चैंपियनशिप इनामी धनराशि के मामले में सभी ग्रैंड स्लैम में दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस साल पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स के विजेता को 2.875 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपए की धनराशि मिली थी। वहीं फ्रेंच ओपन में इस बार सिंगल्स विजेताओं को 18.3 करोड़ रुपए की धनराशि इनाम के रूप में मिली। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की इस साल की विजेता धनराशि का ऐलान होना बाकी है लेकिन यूएस ओपन में ही सबसे ज्यादा इनामी धनराशि मिलती है। पिछले साल सिंगल्स विजेताओं को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 19.62 करोड़ रुपए मिले थे। ऐसे में इस साल ये इनामी राशि पिछले साल से ज्यादा होने की ही संभावना है।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now