यूएस ओपन : विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक से हारीं पूर्व चैंपियन स्लोन स्टीफन्स 

यूएस ओपन महिला टॉप 5 सीड में अब ईगा ही इकलौती खिलाड़ी बची हैं।
यूएस ओपन महिला टॉप 5 सीड में अब ईगा ही इकलौती खिलाड़ी बची हैं।

विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ईगा स्वियातेक यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। 21 साल की ईगा ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में अमेरिका की स्लोन स्टीफन्स को बेहद आसानी से 6-3, 6-2 से मात दी। स्लोन ने साल 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था, लेकिन इस बार ईगा के सामने उनका खेल काफी फीका नजर आया।

इस साल फ्रेंच ओपन जीत चुकी ईगा ने गेम के फर्स्ट सर्व पर जबर्दस्त पकड़ बनाई और बेहतरीन सर्व के साथ मैच अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। तीसरे दौर में ईगा का सामना अमेरिका की लॉरेन डेविस से होगा। 28 साल की डेविस ने उलटफेर करते हुए 28वीं सीड रूस की एकतरिना एलेग्जेंड्रोवा को 0-6, 6-4, 7-6 से मात दी। ईगा फिलहाल टॉप 5 सीड में बची इकलौती खिलाड़ी हैं, बाकी चारों सीड हारकर बाहर हो गई हैं। छठी सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है।

तीन बार की उपविजेता और पूर्व विश्व नंबर 1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने भी तीसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है। अजारेंका ने यूक्रेन की मार्ता कोस्तयूक को 6-2, 6-3 से मात दी। तीसरे दौर में अजारेंका क्रोएशिया की पेत्रा मार्तिच से भिड़ेंगी। मार्तिच ने बड़े उलटफेर में चौथी सीड स्पेन की पॉला बडोसा को 6-7, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर किया। वहीं 8वीं सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला भी जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गई हैं।

पहले दौर में गत विजेता एम्मा रदुकानू को हराने वाली फ्रांस की अनुभवी खिलाड़ी ऐलीज कॉर्ने भी तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं। ऐलीज ने दूसरे राउंड में चेक रिपब्लिक की केतरीना सिनियाकोवा को 6-1, 1-6, 6-3 से हराने में कामयाबी पाई। 19 साल की चीनी खिलाड़ी किनयेन झेंग भी तीसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। झेंग ने अनास्तिासिया पोतापोवा के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत हासिल की। 21वीं वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा, 22वीं सीड और 2016 की उपविजेता कैरोलीना प्लिसकोवा भी अंतिम 32 में प्रवेश कर चुकी हैं।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now