भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा पदक, वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी को कांस्य  

Gururaja Poojary Bronze Medal - CWG 2022
Gururaja Poojary Bronze Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत को वेटलिफ्टिंग में एक और सफलता हाथ लगी है। वेटलिफ्टिंग के पुरुष 61 kg वर्ग में भारत के गुरुराज पुजारी ने स्नैच और क्लीन एवं जर्क मिलाकर 269 kg का वजन उठाया और कांस्य पदक जीता। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 35वां कांस्य और 127वां पदक है।

स्नैच में गुरुराज पुजारी का तीन में से दो सफल प्रयास रहा और उन्होंने 115 और 118 kg वजन उठाया। क्लीन एवं जर्क में उन्होंने तीनों प्रयास में सफलता हासिल की और क्रमशः 144, 148 और 151 kg का वजन उठाया।

मलेशिया के मुहम्मद अज़नील ने 285 kg (127 kg एवं 158 kg) का वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। पापुआ न्यू गिनी के बारू मोरिया ने 273 kg (121 kg एवं 152 kg) के साथ रहत पदक जीता।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now