भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और गोल्ड, वेटलिफ्टर जेरेमी ने रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास

Jeremy Lalrinnunga Gold Medal - CWG 2022
Jeremy Lalrinnunga Gold Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग 67 kg वर्ग में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। जेरेमी लालरिनुंगा ने कुल मिलाकर 300 kg का वजन उठाया जो कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है, जिसमें 140 kg उन्होंने स्नैच और 160 kg क्लीन एवं जर्क में उठाया। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 45वां स्वर्ण और 130वां पदक है।

स्नैच में जेरेमी के पहले दो प्रयास सफल रहे और उसमें उन्होंने 136 kg और 140 kg का वजन उठाया। हालाँकि उनका तीसरा प्रयास असफल रहा। क्लीन एवं जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 154 kg और दूसरे प्रयास में 160 kg का वजन उठाया। तीसरा प्रयास उनका असफल रहा और वह चोटिल भी हो गए लेकिन तब तक उन्होंने इतिहास रच दिया था।

सामोआ के इयोने नेवो ने 293 kg (127 kg एवं 166 kg) वजन के साथ रजत और नाइजीरिया के उमोआफिया जोसेफ ने 290 kg (130 kg एवं 160 kg) वजन के साथ कांस्य पदक जीता।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now