ओलपिंक क्वालीफायर विनेश फोगाट सहित लखनऊ में साई सेंटर में एकत्रित हुई सभी 12 महिला पहलवान कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाई गई हैं। अब सभी 12 पहलवान सोमवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक (62 किग्रा), सीमा (50 किग्रा), ललिता (53 किग्रा) और निशा (68 किग्रा) 25 अक्टूबर को नेशनल कैंप से जुड़ेंगी। नेशनल कोच कुलदीप मलिक ने जानकारी दी कि सभी 12 पहलवान कोरोना वायरस टेस्ट में निगेटिव पाई गई हैं।
मलिक ने लखनऊ से पीटीआई से बातचीत में कहा, 'सभी पहलवान कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव निकली हैं। हम सोमवार से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। हमारा ध्यान 12 पहलवान की फिटनेस, जिम ट्रेनिंग, रनिंग और एक्सरसाइज पर होगा। मैट पर ट्रेनिंग अगले सप्ताह से शुरू करेंगे।' याद हो कि अगले साल टोक्यो ओलंपिक्स में के लिए सिर्फ पहलवान विनेश फोगाट ने क्वालीफाई किया है। वो वर्चुअल नेशनल अवॉर्ड्स से कुछ समय पहले कोविड-19 में पॉजिटिव पाई गई थीं। तब इस महिला पहलवान को खेल रत्न अवॉर्ड हासिल करना था। बाद में विनेश फोगाट कोविड-19 से उबरी और फिर नेशनल कैंप से जुड़ीं।
मलिक ने कहा, 'जो चार महिला पहलवान अब तक नहीं जुड़ी हैं, उन्हें मंगलवार को जुड़ना था। मगर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय रेसलिंग संघ ने इन पहलवानों को 25 अक्टूबर को जुड़ने को कहा है।'
नेशनल कैंप में हिस्सा लेने वाली महिला पहलवान
50 किग्रा: निर्मला देवी, पिंकी, अंकुश
53 किग्रा: विनेश फोगाट, अंजू
57 किग्रा: अंशु मलिक, सरिता मोर, पूजा ढांढा
62 किग्रा: साक्षी मलिक, नवजोत कौर
68 किग्रा: दिव्या काकरण, अनिता।
बता दें कि नेशनल कैंप 1 सितंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह मामला तब ज्यादा बिगड़ गया था, जब देश की शीर्ष चार ओलंपिक बाउंड रेसलर्स में से दो- विनेश फोगाट और दीपक पूनिया कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद कई रेसलर्स के दिमाग में डर बैठ गया था। स्थिति का आकलन करने के बाद और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की सलाह की आधार पर डब्ल्यूएफआई ने छह ओलंपिक भार वर्ग में कैंप शुरू करने का मन बनाया है। पता हो कि महिला पहलवान के लिए नेशनल कैंप दो बार स्थगित हो चुका है। इसकी वजह कोविड-19 महामारी रही। अब यह कैंप 31 दिसंबर तक चलेगा।