रियो ओलंपिक 2016 के लिए भारतीय पुरुष रेसलिंग टीम का विश्लेषण

narsingh
रविंदर खत्री (85 किग्रा)
ravinder

2016 रियो ओलंपिक में ग्रीको-रोमन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं रविंदर खत्री जो 85 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं। कई वित्तीय मुश्किलों से उबरकर इस स्तर तक पहुंचने वाले ग्रेप्लर ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स में तीसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक का टिकट कटाया था। ब्राजील में क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष दो पहलवान ही जा सकते थे, तब उनकी जगह खतरे में पड़ गई थी। हालांकि रविंदर ने क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल कर ली क्योंकि रजत पदक विजेता को प्रतिबंधित पदार्थ लेने का दोषी पाया गया और तुरंत प्रभाव से उसे डिसक्वालीफाई कर दिया गया। खत्री रियो में विरोधियों के खिलाफ भी अपना भाग्य का लाभ लेने की पूरी कोशिश करेंगे। 2012 लंदन ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ दो अंक से चूके रविंदर अब रियो के लिए मिले मौके को दोनों हाथों से आजमाना चाहेंगे और भारत को पदक दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।