अप्रैल 2016 में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर संदीप तोमर ने शाही अंदाज में रियो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया। 1992 में जन्मे रेसलर ने दर्शाया कि वह सर्वोच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने 2012 में नेशनल चैंपियनशिप्स के 55 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यहां से संदीप के खेल में गजब का सुधार हुआ और उन्होंने एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किए। उन्होंने 2013 में कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप्स में स्वर्ण पदक जीता। संदीप भारतीय नौसेना के लिए कार्यरत हैं और 2014 मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। जेएसडब्लू स्पोर्ट्स एक्सीलेंस प्रोग्राम द्वारा प्रायोजित तोमन ने 2016 एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप्स में स्वर्ण पदक जीता और रियो ओलंपिक का टिकट हासिल किया। एक दिमागी रेसलर संदीप तोमर अपने फुर्ती तुरंत-सोचने की प्रक्रिया से विरोधी को अचंभित करके भारत के लिए पदक जीत सकते हैं।