नेशनल गेम्स : कुश्ती में हरियाणा ने जीते 5 गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट दिव्या काकरान बनी चैंपियन

कुश्ती की स्पर्धाओं के पहले दिन हरियाणा ने कुल 9 मेडल जीते।
कुश्ती की स्पर्धाओं के पहले दिन हरियाणा ने कुल 9 मेडल जीते

कुश्ती के 'पावरहाउस' के रूप में मशहूर हरियाणा ने गुजरात में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में भी अपना दबदबा बनाए रखा है। हरियाणा को खेलों के दूसरे दिन कुश्ती से कुल 9 मेडल मिले जिसमें 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Sunil Kumar of Haryana lifts the first Gold Medal in 87 Kg Greco Roman wrestling 🤼 in a one sided finals on technical supremacy 8-0 defeating Harpreet Singh of Punjab.#NationalGames2022 | #36thNationalGames https://t.co/ZOovGspIH5

दिन का पहला गोल्ड 97 किलोग्राम पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दिया गया। हरियाणा के पहलवान दीपक ने कड़े फाइनल मुकाबले में दिल्ली के पहलवान साहिल को 4-2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। स्पर्धा का एक कांस्य पदक भी हरियाणा को मिला जबकि दूसरा कांस्य पदक पंजाब के नाम रहा। ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम में भी हरियाणा को ही गोल्ड मिला। सुनील कुमार ने पंजाब के हरप्रीत सिंह को 8-0 के अंतर से मात दी। राजस्थान के छगन मीणा को और सर्विसेस के सुबेदार रविंद्र खत्री को रेपेचाज के जरिए कांस्य पदक मिले।

Medal Ceremony 🏅 Men's Greco-Roman 87 Kg Wrestling event 🤼‍♂️#NationalGames2022 | #36thNationalGames https://t.co/XW9CtwQAxa

पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के अमन ने फाइनल में अपना राज्य के ही उदित को हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अमन ने 12-2 के अंतर से उदित के खिलाफ टेक्निकल सुपीरियॉरिटी प्राप्त की और मैच समाप्त हो गया। दिल्ली के अभिषेक ढाका और मध्य प्रदेश के रोहित पटेल को ब्रॉन्ज मेडल मिले। ग्रीको रोमन में पुरुषों के 67 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के आशु ने पंजाब के करणजीत सिंह को फाइनल में हराते हुए गोल्ड जीता।

महिला कुश्ती की फ्री-स्टाइल 76 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट दिव्या काकरान ने जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश के लिए खेल रही दिव्या ने फाइनल में हिमाचल प्रदेश की पहलवान रानी को 4-0 से मात दी। दिव्या ने जुलाई के महीने में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में 68 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया था और अब पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारी को ध्यान में रखते हुए 76 किलोग्राम भार वर्ग में उतरी हैं। वहीं हरियाणा की पहलवान मनीषा ने 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग में गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment