एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप : 19 साल के अमन सहरावत ने दिलाया देश को गोल्ड मेडल

19 साल के अमन मौजूदा अंडर-23 विश्व चैंपियन भी हैं।
19 साल के अमन मौजूदा अंडर-23 विश्व चैंपियन भी हैं।

महज 19 साल की उम्र में भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत एशियाई चैंपियन बन गए हैं। अमन ने कजाकिस्तान में खेली जा रही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत का यह इस बार चैंपियनशिप का पहला गोल्ड है।

Presenting the new Asian Champion - Aman Sehrawat at just 19. 🇮🇳🌏Destined for greatness! 📷 UWW#Wrestling #WrestleAstana #SKIndianSports https://t.co/7CyRummZc1

अमन मौजूदा समय में अंडर-23 विश्व चैंपियन भी हैं। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में किर्गिस्तान के अलमाज स्मानबेकोव को 9-4 के अंतर से मात देते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया। मुकाबले में एक समय किर्गिस्तानी पहलवान के पास 2-1 की बढ़त थी, लेकिन अमन ने जबरदस्त पलटवार किया और अटैक करते हुए पहले राउंड में वापसी कर 3-2 से बढ़त अपने नाम कर ली।

#AmanSehrawat clinches India’s 1st gold medal at Asian Wrestling Championships 2023 in Astana, Kazakhstan. Sehrawat tops podium in men’s 57 kg freestyle category. He defeats Kyrgyzstan's Almaz Smanbekov 9-4 to win the gold medal. https://t.co/wvDzFnerl8

अमन ने लगातार अटैक किया और अंक बटोरते गए जिसकी बदौलत वह खिताब जीतने में कामयाब रहे। अमन के करियर का यह पहला सीनियर एशियाई खिताब है। फाइनल बाउट तक पहुंचने के लिए अमन ने जापान के रिकुतो अराई को 7-1 के बड़े अंतर से मात दी और फिर चीन के वानहाओ झाओ को 7-4 से मात दी। एशियाई चैंपियनशिप की 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पिछली तीन बार से भारत के रवि दाहिया गोल्ड जीत रहे थे और अमन ने इस पदक को जीत भारत को लगातार चौथी बार इस भार वर्ग का गोल्ड दिलवाया है।

Deepak scores 🥉for 🇮🇳 at #WrestleAstana 🤼‍♂The 🇮🇳 wrestler defeats 🇹🇯's Shuhrat Bozorov 12-1 in the 79kg FS 🥉 medal bout by Technical Superiority! Congratulations Deepak 🇮🇳💪 https://t.co/JyXalei8fO

अमन के अलावा गुरुवार को भारत के लिए 79 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। दीपक सेमीफाइनल तक पहुंचे थे लेकिन यहां उज्बेकिस्तान के पहलवान बेकजॉड अब्दुलरखमोनोव ने उन्हें 10-0 के अंतर से हराया। इसके बाद कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में दीपक ने ताजिकिस्तान के पहलवान शुहरत बोजोरोव पर 12-1 से जीत दर्ज कर पदक अपने नाम किया। लेकिन 97 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक नेहरा पदक पाने से चूक गए। दीपक को कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में उज्बेकिस्तान के मकसूद वेसालोव ने 12-9 के करीबी अंतर से मात दी।

9 अप्रैल से शुरु हुई इस प्रतियोगिता में भारत ने में फिलहाल 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ कुल 13 मेडल जीते और पदक तालिका में भारत को सातवां स्थान मिला है। ईरान पहले, जापान दूसरे और कजाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। भारत के लिए रुपिन गहलावत ने 55 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में सिल्वर जीता, नीरज चिकारा को 63 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मिला, 72 किलोग्राम वर्ग में विकास दलाल ने ब्रॉन्ज जीता और सुनील कुमार ने 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन में कांस्य जीता।

महिलाओं की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर जीता जबकि 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंशु मलिक को ब्रॉन्ज मिला। सोनम मलिक (62 किलोग्राम), मनीषा भनवाला (65 किलोग्राम), रितिका हूडा (72 किलोग्राम) और प्रिया मलिक (76 किलोग्राम) ने फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता। 68 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में निशा दाहिया को सिल्वर प्राप्त हुआ।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment