सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR, पहलवानों ने जताई खुशी

बजरंग पुनिया, वीनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ कुछ अन्य पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं।
बजरंग पुनिया, वीनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ कुछ अन्य पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे भारत के टॉप पहलवानों को शुक्रवार के दिन बड़ी राहत मिली। WFI यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के संबंध में दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज कर ली है। खबरों के मुताबिक मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद सुनवाई के दौरान पुलिस ने इस बारे में आश्वासन दिया था। वीनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कई बड़े पहलवानों का आरोप था कि बृजभूषण सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग कर कई महिला पहलवानों का यौन शोषण किया था।

Police register 2 FIRs against WFI president Brij Bhushan Sharan Singh.First FIR is based on POCSO charges on the complaint of minor wrestler & other on the basis of complaints filed by adult female wrestlers.@priyanktripathi accesses the FIR & shares exclusive details- WATCH https://t.co/PL4XlepcnB

मामले में पहलवानों के मुताबिक उन्होंने एक हफ्ता पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद 23 अप्रैल के दिन पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना देना शुरु किया और कार्यवाही की मांग की। पहलवानों की ओर से प्रतिनिधि FIR दर्ज करवाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहलवानों को बड़ी राहत मिली है।

बोल नहीं सकता तो क्या हुआ, अन्याय के ख़िलाफ़ अपने देश की बेटियों के लिए लिख तो सकता हूँ, आओ मेरे देशवासियों हम सब मिलकर न्याय दिलवाने में, हमारा गर्व, देश की बेटियों का साथ दे! #जयहिंद🇮🇳 #IStandWithMyChampions @BajrangPunia @Phogat_Vinesh @SakshiMalik https://t.co/rjSed4b8z3

दिल्ली पुलिस का बयान सामने आने के बाद रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा कि यह जीत की ओर पहला कदम है लेकिन अब भी उनका धरना जारी रहेगा। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन वीनेश फोगाट ने बताया कि उनकी लड़ाई सिर्फ FIR तक सीमित नहीं है बल्कि वह बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होने और उन्हें सजा मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। यही नहीं फोगाट के मुताबिक दिल्ली पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए भविष्य में वह और शिकायतकर्ता पहलवान सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के सामने ही सभी सबूत पेश करेंगे।

इस बीच बीजेपी सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पहलवान लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह ने बताया कि बतौर WFI अध्यक्ष उन्होंने देश में इस खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए काफी काम किया और उन्होंने कभी इस पद को लाभ के लिए प्रयोग नहीं किया। बृजभूषण सिंह ने यह सवाल भी उठाया कि केवल हरियाणा के इन पहलवानों को ही शिकायत क्यों हो रही है। फिलहाल मामले में पुलिस की ओर से जांच की जाएगी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment