कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दोबारा धरने पर बैठे देश के टॉप रेसलर, दिल्ली पुलिस ने की जांच शुरु

जंतर-मंतर में देर रात धरने पर बैठे देश के टॉप पहलवान।
जंतर-मंतर में देर रात धरने पर बैठे देश के टॉप पहलवान।

ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट समेत कई टॉप रेसलर एक बार दोबारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के विरोध में यह पहलवान एक बार फिर अपना गुस्सा जता रहे हैं। फिलहाल खबरों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

#WATCH |Seven girls including a minor gave a complaint at CP PS against Brijbhushan Singh regarding sexual harassment but yet to be filed.There must be POCSO case. We've been waiting for 2.5 months...:Wrestlers protest against then WFI chief & BJP strongman Brij Bhushan Singh https://t.co/SvAvSk9hNz

रविवार को धरने पर बैठने के बाद साक्षी मलिक ने बताया था कि कुछ दिन पहले ही 7 महिला रेसलरों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन उनकी शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई। माना जा रहा है कि साक्षी के इस बयान के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। साक्षी के बयान के मुताबिक 7 में से एक पहलवान नाबालिग है और ऐसे में बृजभूषण सिंह पर पॉक्सो के तहत भी मामला बनता है।

#WATCH | Delhi: Wrestlers Vinesh Phogat and Sakshi Malik break down while interacting with the media as they protest against WFI chief Brij Bhushan Singh https://t.co/OVsWDp2YuA

इस साल 18 जनवरी के दिन बजरंग पुनिया, वीनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ ही भारी तादाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय पहलवान पहली बार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए धऱने पर बैठे थे। पहलवानों ने बताया था कि कई महिला पहलवानों का राष्ट्रीय कैम्पों में यौन शोषण बृजभूषण द्वारा किया गया था। वीनेश फोगाट ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया गया था।

Parbhu iss desh ki raksha karna 🙏🙏 twitter.com/nnis_sports/st…

इस मामले के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात भी की थी और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। सरकार की ओर से एक ओवरसाइट कमेटी बनाई थी जिसने अपनी जांच की रिपोर्ट सरकार को सौंपी और इस दौरान बृजभूषण सिंह को बतौर अध्यक्ष काम नहीं करने के आदेश दिए। लेकिन हाल ही में एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बृजभूषण सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। माना जा रहा है कि पहलवानों का गुस्सा इसी बात पर फूटा है।

हमारे सभी बड़े बुज़र्गों और खाप पंचायतों से हाथ जोड़ कर विनती 🙏 https://t.co/ZBzEj5rDql

जंतर-मंतर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीनेश और साक्षी समेत सभी पहलवानों ने शिकायत की कि पिछले ढाई महीनों में जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से क्या हुआ उन्हें नहीं बताया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस की ओर से दिखाई गई सुस्ती पर भी सवाल उठाया। वीनेश ने यहां तक कह दिया कि वह सभी अब धरने पर बैठे रहेंगे और जब तक इंसाफ नहीं मिलता वह इसी प्रकार अपना विरोध जताते रहेंगे। इस मामले में 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने बताया है कि ओवरसाइट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट खेल मंत्रालय को सौंप दी है। दत्त ओवरसाइट कमेटी के सदस्य हैं जिसकी अध्यक्षता एमसी मेरिकॉम कर रही हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment