'हमारे पास महिला पहलवानों के शोषण के सबूत, जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहारा भी लेंगे' - विनेश फोगाट

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया।
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया

देश की कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे यौन शोषण के आरोप के प्रकरण में नया मोड़ आया है। अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंत-मंतर धरने पर बैठे पहलवानों ने दावा किया है कि उनके पास महिला पहलवानों के साथ हुए शोषण के सबूत मौजूद हैं जिन्हें वह जल्द ही पुलिस के सामने भी पेश कर सकते हैं।

Serious:@Phogat_Vinesh claims WFI Presdient BB Sharan Singh and coaches at National Camp in Lucknow have sexually expolted women wresters. I got death threat.Women coaches have faced misbehaviour.@BajrangPunia says they will not compete in competitions until Prez is removed https://t.co/T3NXhgqHb1

धरने पर बैठे ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया, विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। लेकिन पहलवानों ने साफ किया है कि उन्हें केवल आश्वासन दिया गया और किसी प्रकार का कोई ठोस वादा नहीं किया गया। यही कारण है कि पहलवान अब भी धरने पर बैठे हुए हैं। रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने साफ किया है कि जब तक किसी ठोस कार्रवाई का संतोष नहीं मिल जाता, वह सभी धरने पर ही बैठे रहेंगे।

"शोषण का शिकार हुई लड़कियां हमारे पास आ रही है"◆ महिला पहलवान @Phogat_Vinesh का बयान https://t.co/e6eAUZjEz5

विनेश फोगाट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बुधवार को जब वह धरने पर बैठे थे तब उनके पास एक से दो महिला पहलवानों का साथ था लेकिन अब धरने पर बैठने के बाद उनके पास करीब 10 महिला पहलवानों की कहानियां हैं और सबूत भी हैं। विनेश ने यह भी बताया कि उनके पास केरल और महाराष्ट्र की महिला पहलवानों के कॉल भी आए हैं।

These athletes have shown that it takes courage to speak against injustice. Larger Athlete community needs to find their voice to support and safeguard each other when such issues emerge. IOA and AC should ensure Investigation, and strict action taken. outlookindia.com/sports/indian-…

पूर्व एशियन चैंपियन पहलवान दिव्या काकरान ने विरोध करने वाले पहलवानों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक वीडियो जारी किया था। विनेश से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि दिव्या काकरान एक समय तक खुद अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनसे चर्चा करती थीं और अभी उनसे वीडियो जबरन बनवाया गया है।

हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है उस सच को सामने लाने का ओर हम सब देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का ओर उनको न्याय दिलाने का 🙏🏽🙏🏽

धरने पर बैठे बजरंग पुनिया ने पत्रकारों को बताया कि उनकी लड़ाई किसी सरकार से नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि कुश्ती महासंघ पूरी तरह भंग किया जाए और नए सिरे से कुश्ती के संचालकों का चयन हो। बजरंग ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ की पहचान के लोग ही राज्यों के कुश्ती संघों में भी बैठे हैं और ऐसे में जरूरी है कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कुश्ती के पदाधिकारी बदले जाएं। धरने पर बैठे पहलवानों ने मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले पहलवानों को कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनाया जाए ताकि खेल का विकास अच्छे से हो सके।इस बीच खेल मंत्रालय ने WFI से प्रकरण में जवाब-तलब किया है। साथ ही अयोध्या में 21 से 23 जनवरी के बीच कुश्ती के हितधारकों की आपात बैठक बुलाई गई है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment