खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने WFI के खिलाफ प्रदर्शन खत्म किया

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते पहलवान।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते पहलवान

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन और धरना कर रहे पहलवानों ने अपने धरने को खत्म करने का ऐलान किया है। बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक आदि ने देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और इस संबंध में कार्यवाही का पूरा आश्वासन पहलवानों को दिया, जिसके बाद पहलवानों ने विरोध वापस लेने की घोषणा की।

खेल मंत्री ने पहलवानों के साथ ही पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मंत्रालय एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाएगा जो चार हफ्तों में जांच कर सभी आरोपों पर विशेष रिपोर्ट सौंपेगी। खबरों के मुताबिक इन चार हफ्तों के दौरान बृजभूषण शरण सिंह WFI अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे।

जिस दिन पहलवानों की मांग आई थी उसी दिन हमने कुश्ती महासंघ को 72 घंटे का नोटिस जवाब देने के लिए दिया था। पहलवानों की जो मांगे हैं उसके संबंध में यह सहमति बनी है कि एक ओवरसाइट समिति बनेगी जो आने वाले 4 हफ्तों के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी।

इस प्रकरण में भारतीय ओलंपिक संघ यानी IOA की ओर से भी इस प्रकरण में बॉक्सर एमसी मेरीकॉम की अध्यक्षता में विशेष समिति बनाई गई। पहलवानों ने IOA की नवनियुक्त अध्यक्ष पीटी ऊषा को पत्र लिखकर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के यौन शोषण, महासंघ में वित्तीय अनियमितताओं और दो बार की विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट पहलवान विनेश फोगाट को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दाहिया, टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया, रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई महिला और पुरुष पहलवान 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर अचानक धरने पर बैठे दिखे थे। कुछ घंटों के बाद उन्होंने प्रेस के सामने खुलासा करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को सिरे से नाकरते हुए साजिश करार दिया था। गौर करने वाली बात ये है कि खुद पर इतने गंभीर आरोप लगने के एक दिन बाद ही उत्तर प्रदेश में बृजभूषण नेशनल ओपन सीनियर रैंकिंग प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेते नजर आए।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications