इन दोनों टीमों के अलावा इस लीग में दिल्ली सुल्तान, यूपी दंगल, जयपुर निंजास और एनसीआर पंजाब रॉयल्स, चार और टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग की ईनामी राशि 15 करोड़ रुपये रखी गई है। लीग पर भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "हम पीडब्ल्यूएल के दूसरे संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हैं। यह संस्करण पहले से काफी बड़ा और अच्छा होगा।" उन्होंने कहा, "लीग के इस संस्करण में जिस तरह से विश्व भर के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं वह बताता है कि लीग की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ी है।" इस संस्करण के लीग दौर में कुल 15 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और अंतत: फाइनल मैच खेला जाएगा। लीग में कुल 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जो कुल नौ भारवर्गो में स्पर्धा करेंगे। पुरुष वर्ग के मुकाबले 57 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 74 किलोग्राम, और 97 किलोग्राम भारवर्गो में होंगे, जबकि महिला वर्ग के मुकाबले 48 किलोग्राम, 53 किलोग्राम, 58 किलोग्राम तथा 69-75 किलोग्राम भारवर्गो में खेले जाएंगे। --आईएएनएस