विनेश फोगाट और कोच के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा के ट्रेनिंग स्‍थल हुए बंद

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

स्‍टार महिला पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा के खारखोड़ा में जिस प्रताप स्‍पोर्ट्स स्‍कूल में अपने कोच ओम प्रकाश दहिया के साथ ट्रेनिंग कर रही थीं, उसे सुरक्षा मानकों का ध्‍यान रखते हुए बंद कर दिया गया है। विनेश फोगाट और कोच ओम प्रकाश दहिया दोनों शुक्रवार को कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए। यह घटना राष्‍ट्रीय खेल दिवस समारोह के एक दिन पहले ही थी। 53 किग्रा वर्ग वाली विनेश फोगाट को राष्‍ट्रीय खेल दिवस के दिन वर्चुअल समारोह में शिरकत करनी थी क्‍योंकि उन्‍हें राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार मिलना था। वहीं उनके कोच को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाना था। विनेश फोगाट और ओम प्रकाश दहिया दोनों गुरुवार को सोनीपत के साई सेंटर में आयोजित समारोह के रिहर्सल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

दहिया इस समय अपने घर में अनिवार्य क्‍वारंटीन समय में हैं। उन्‍होंने एक दैनिक अखबार से बातचीत में कहा, 'होस्‍टल में करीब 20-30 लोगों का शनिवार को कोविड-19 टेस्‍ट हुआ। हमें सोमवार से मंगलवार तक नतीजे आने का इंतजार है। जो लोग ट्रेनिंग सेशन करने आ रहे थे, उन्‍हें आने से मना कर दिया है। आस-पास से करीब 70 लोग रोज ट्रेनिंग करने आ रहे हैं।'

विनेश फोगाट एकांतवास में हैं

दहिया ने आगे कहा, 'विनेश फोगाट और मुझमें संक्रमण नहीं है। मैं लगातार विनेश फोगाट के संपर्क में हूं और वह अच्‍छी हैं, लेकिन एकांतवास में हैं। मेरे परिवार के सदस्‍यों का भी शनिवार को टेस्‍ट हुआ। मुझे उम्‍मीद है कि वह सुरक्षित होंगे।'

पता हो कि विनेश फोगाट देश की एकमात्र महिला पहलवान हैं, जिन्‍होंने अब तक टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में अपनी जगह पक्‍की की है। विनेश फोगाट खारखोड़ा में अपने पति सोमवीर राठी और ससुराल वालों के साथ रह रही हैं। दहिया ने कहा कि विनेश फोगाट के सास और ससुर का भी टेस्‍ट कराया गया। इनके भी एक या दो दिन में परिणाम आ जाएंगे।

कोच ने कहा, 'अगले सप्‍ताह उनके और विनेश फोगाट समेत सभी का दोबारा टेस्‍ट होगा। मगर मुझे लगता है कि उन्‍हें दो सप्‍ताह एकांतवास में रहना होगा चाहे दूसरे टेस्‍ट का परिणाम जो भी हो। हम सभी अपना ध्‍यान रख रहे हैं।'

याद हो कि विनेश फोगाट पहली पहलवान थीं, जिन्‍होंने लखनऊ में होने वाले राष्‍ट्रीय कैंप में शामिल नहीं होने को लेकर आपत्ति जताई थी। महिलाओं का राष्‍ट्रीय कैंप 1 सितंबर से शुरू होने वाला था। भारतीय रेसलिंग महासंघ ने फिर कैंप स्‍थगित कर दिया। विनेश फोगाट ने ट्वीट करके अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now