7) बो डैलस और कर्टिस एक्सल
यह कहना गलत होगा कि 'बी टीम', WWE में बहुत कुछ हासिल करने की हक़दार थी। बो डैलस सबसे युवा NXT चैंपियन रहे हैं, वहीं कर्टिस एक्सल अपने पिता जैसा बनने की चाह लिए WWE का हिस्सा बने हैं।
सिंगल्स फ्यूड में पूरी तरह असफल होने के बाद ही उन्हें बी टीम का नाम दिया गया था। इस दौरान यह टीम WWE रॉ टैग टीम चैंपियन भी रही है। चैंपियन तक तो ठीक है, लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों ने रैसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीता है। फिर चाहे वह सिंगल्स मैच हो या टैग टीम मैच।
ये दोनों ही सुपरस्टार लगातार पिछले चार 'आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल' का हिस्सा रहे हैं। मगर जीत नसीब नहीं हुई। कर्टिस एक्सल का ख़राब रिकॉर्ड टैग टीम मैच में भी कायम रहा है, जब उन्हें रैसलमेनिया 30 में रायबैक के साथ चैंपियन बनने का मौका मिला था, लेकिन विफल रहे।