2) बैकी लिंच: 0-3
बैकी लिंच के नाम सबसे पहली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने का ख़ास रिकॉर्ड है। पिछले एक साल में बैकी लिंच ने जो किया है, उसके बाद उनका नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर है, क्योंकि उन्होंने WWE द्वारा मिले एक भी मौके को खाली नहीं जाने दिया है। आलम यह है कि बैकी लिंच मौजूदा रोस्टर की सबसे मुख्य सुपरस्टार बन गयी हैं।
रैसलमेनिया 35 में कुछ ख़ास होने वाला है, इतना तो आप समझ ही गए होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैकी लिंच कभी किसी रैसलमेनिया मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं।
उन्हें न केवल स्मैकडाउन बल्कि रॉ विमेंस चैंपियन बनने का भी मौका मिला, परन्तु वो उसे भुनाने में नाकाम रही।
उनका रैसलमेनिया में हार जीत का रिकॉर्ड 0-3 का है। लेकिन क्या आप भी चाहते हैं कि इस लिस्ट में बैकी लिंच के नाम एक जीत शुमार होनी चाहिए। प्रतीत ऐसा ही हो रहा है कि रैसलमेनिया 35 में 'द मैन' ही चैंपियन बनकर सामने आएगी।