8) ब्रॉक लैसनर: 5-3(62.5%)
ब्रॉक लैसनर बहुत से ऐसे रैसलमेनिया पल का हिस्सा रहे हैं, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इनमें सबसे ख़ास वह रहा जब रैसलमेनिया 30 में अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत हुआ।
बता दें कि लैसनर ने अपना सफर रैसलमेनिया 19 से शुरू किया था, जहाँ उन्हें कर्ट एंगल पर जीत हासिल हुई। अब समय आ गया है रैसलमेनिया 35 का जहाँ उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
बता दें कि अपने रैसलमेनिया सफर के दौरान वो गोल्डबर्ग, रोमन रेंस और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स पर जीत हासिल कर चुके हैं।
7) डैनियल ब्रायन: 5-2-1(62.5%)
सालों पहले जब डेनियल ब्रायन रैसलमेनिया 27 में नजर आये, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उनके नाम एक ही पीपीवी में दो हार जुड़ने वाली हैं। हालाँकि रैसलमेनिया 27 में उनके एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था।
उससे अगले वर्ष भी हार का सिलसिला जारी रहा। जब शेमस के खिलाफ उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आपको बता दें कि रैसलमेनिया 28 के बाद उन्होंने एक भी हार का मुँह नहीं देखा है।