10 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनका WrestleMania में जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है

roman reigns wrestlemania record way better than many

6) शार्लेट फ्लेयर: 2-1(66%)

Ad
charlotte wrestlemania record

WWE विमेंस डिवीज़न के इतिहास में शार्लेट फ्लेयर ऐसी सुपरस्टार हैं जिन्होंने सबसे अधिक रैसलमेनिया मैच लड़े हैं। तीन वर्ष पूर्व उन्होंने रैसलमेनिया 32 में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद उन्हें दो मैचों में जीत और केवल एक में हार का मुँह देखना पड़ा है।

Ad

वह एकमात्र हार उन्हें रैसलमेनिया 33 में हुए फैटल-फोर-वे एलिमिनेशन मैच(WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप) में झेलनी पड़ी थी। बता दें कि रैसलमेनिया 35 में उन्हें रोंडा राउजी और बैकी लिंच के खिलाफ WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ना हैं।

5) एजे स्टाइल्स: 2-1(66%)

aj styles is on wrestlemania winning streak

एजे स्टाइल्स ने अपना WWE डेब्यू 2016 में किया था। उसके बाद से 'द फिनोमेनल', तीनों रैसलमेनिया का हिस्सा रहे हैं। अपनी पहली ही रैसलमेनिया में उन्हें क्रिस जैरिको के खिलाफ हार का मुँह देखना पड़ा था।

मगर पिछले दो वर्षों से स्टाइल्स, लगातार जीत की हवा खा रहे हैं। इस बार यानी रैसलमेनिया में उनके सामने रैंडी ऑर्टन हैं। जिनके खिलाफ जीत आसान तो नहीं है, फिर भी एजे स्टाइल्स अपनी रैसलमेनिया स्ट्रीक को 3-1 पर पहुँचाने का भरपूर प्रयास नजर आयेंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications