4) रोमन रेंस: 4-2(66%)
जब रोमन रेंस ने अक्टूबर 2018 में खुद को ल्यूकीमिया होने की खबर सुनाई, तो अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल था कि 'द बिग डॉग' रैसलमेनिया 35 तक वापसी कर भी पाएंगे या नहीं। परन्तु वो इससे पहले ही वापसी कर चुके हैं।
रोमन का सफर रैसलमेनिया 29 से शुरू हुआ था। उन्होंने चार मैचों में जीत दर्ज की है। ख़ास बात यह है कि रैसलमेनिया 31 से लेकर 34 तक ऐसी कोई रैसलमेनिया नहीं रही है, जिसकी मेन इवेंट का हिस्सा रोमन रेंस न रहे हों।
3) जॉन सीना: 10-4(71.4%)
आपको बता दें कि अंडरटेकर के बाद सबसे बेहतर रैसलमेनिया रिकॉर्ड जिस सुपरस्टार का है, वे जॉन सीना ही हैं। 2004 में उन्होंने अपना रैसलमेनिया डेब्यू किया, जहाँ उन्होंने बिग शो को मात देते हुए रैसलमेनिया में अपनी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप(यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप) जीती।
हालाँकि रैसलमेनिया 35 के लिए अभी तक उनके लिए मैच की पुष्टि नहीं की गयी है। मगर कयास लगाये जा रहे हैं कि वे कर्ट एंगल के विदाई मैच में उनके खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं।