2) सैथ रॉलिंस:5-1 (83.33%)
रैसलमेनिया 35, सैथ रॉलिंस के करियर की सबसे ख़ास रैसलिंग इवेंट बनने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं वो अपने करियर में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। परन्तु सामने खड़े हैं ब्रॉक लैसनर।
रैसलमेनिया 29 से हुई जीत की शुरुआत है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। उनके नाम पांच रैसलमेनिया जीत हैं। एकमात्र हार उन्हें रैसलमेनिया 31 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ झेलनी पड़ी थी। परन्तु रैसलमेनिया 31 में ही वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे।
1) अंडरटेकर: 24-2(92.3%)
रैसलमेनिया का बादशाह इस लिस्ट में टॉप पर न हो, ऐसा नहीं हो सकता। हालाँकि यह एक कड़वा सच है कि उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक, सालों पहले टूट चुकी है। लेकिन रैसलमेनिया के साथ अंडरटेकर का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है।
24 जीत के साथ उनके नाम अब दो हार भी जुड़ गयी हैं। पहली रैसलमेनिया 30 में आई थी, जब उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक का अंत हुआ। वहीँ दूसरी हार रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ आई।