#7 यहाँ बहुत हिंसा होती है
Ad
हम फिल्मों में कितनी हिंसा देखते हैं, या हम कितनी हिंसा नाटको में देखते हैं। WWE में भी उससे कोई ज़्यादा हिंसा नहीं होती है। लेकिन किसी को भी इन चीजों से दिक्कत नहीं होती है। कुछ लोग कहते हैं की वो इतनी हिंसा नहीं देख सकते हैं। अब की WWE की तुलना अगर आप पुरानी WWE से करें तो आप देखेंगे की अब हिंसा काफी कम होती है। आजकल रेस्लिंग में ज़्यादा खून भी देखने को नहीं मिलता है। सर पे चेयर मारना भी बंद हो गया है। आजकल रेस्लिंग लड़ने के तरीके भी बदल गए हैं, ताकि रेस्लिंग सेफ बन सके।
Edited by Staff Editor